बुलंदशहर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 कांवड़िए गिरफ्तार
Advertisement

बुलंदशहर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 कांवड़िए गिरफ्तार

बुगरासी पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

मामला मंगलवार 7 अगस्त का है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों द्वारा किए गए बवाल के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.  पुलिस टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी पप्पू समेत 6 कावड़ियों को पुलिस ने शुक्रवार (10 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि वो बाकी के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. 

आपको बता दें कि बुलंदशहर के गांव किनौना निवासी पप्पू बिजली का मीटर लगाने का काम करता है. पुलिस ने बताया कि पप्पू का दीपू से मीटर लगाने को लेकर विवद हो गया था, जिसके बाद दीपू ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नरसैना थाने में पप्पू के खिलाफ तहरीर दी थी. इस दौरान पप्पू कांवड़ लेने गया थे. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली के बाद बुलंदशहर में कांवड़ियों ने मचाया उत्पात, पुलिस की गाड़ी पर बरसाए डंडे

वो जैसे ही कांवड़ लेकर वापस लौटा, तो उसे इस मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने अपने साथी कांवड़ियों के साथ मिलकर दीपू की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू को पकड़ना चाहा तो पप्पू के साथी कांवडिए उग्र हो गए और पुलिस वैन में तोड़फोड़ करने लगे. बुगरासी पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Trending news