सपा नेता और आजमगढ़ के पू्र्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा
Advertisement

सपा नेता और आजमगढ़ के पू्र्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा

 यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए इसे उछाला जा रहा है.

आजमगढ़ के पूर्व सांसद और सपा नेता

आजमगढ़: आजमगढ़ से सांसद रहे रमाकांत यादव ने कोरोना को एक छलावा बताया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भारतीय नागरिक रजिस्टर (NRC), नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना को उछाला जा रहा है. पूर्व सांसद के इस गैरजिम्मेदाराना बयान को लेकर डीआईजी आजमगढ़ ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

आज़मगढ़ से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए इसे उछाला जा रहा है. यादव ने कहा कि दुनिया में कोरोना हो सकता है, लेकिन भारत में नहीं हो सकता. वो दावा करते हैं कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को वो गले लगाने को तैयार हैं, एक मीटर की दूरी रखने की ज़रूरत नहीं है.

शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- देश संकट में है, बंद करो धरना-प्रदर्शन

सपा नेता के इस गैरजिम्मेदाराना बयान को देखते हुए डीआईजी सुभाष दुबे ने रमाकांत यादव पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. यह मामला आजमगढ़ के सिधारी थाने में दर्ज किया गया है. कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले रमाकांत यादव पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया किया गया है.

Trending news