रायबरेली में मामूली कहासुनी के बाद एक सिपाही ने किया दूसरे सिपाही को लहूलुहान, सस्पेंड
Advertisement

रायबरेली में मामूली कहासुनी के बाद एक सिपाही ने किया दूसरे सिपाही को लहूलुहान, सस्पेंड

साथी पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर दोनों को अलग कर दिया. थोड़ी देर के बाद विक्रम विभोर सिंह अचानक आया और पंकज तिवारी के सिर और माथे पर किसी कठोर वस्तु से हमला कर दिया. इस हमले से पंकज लहूलुहान हो गया.

रायबरेली में मामूली कहासुनी के बाद एक सिपाही ने किया दूसरे सिपाही को लहूलुहान, सस्पेंड

सैय्यद हुसैन अख्तर/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) कार्यक्रम के दौरान एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में सिपाही पंकज तिवारी लहूलुहान हो गया. घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी जतुआ टप्पा में भर्ती कराया गया.

यूपी के सभी मंडलों में दी जाएगी पूर्व CM कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी होंगे शामिल

ये है पूरा मामला
किसी बात को लेकर दोनों सिपाही के बीच हुई थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि सिपाही विक्रम विभोर सिंह और हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी के बीच कार्यक्रम के दौरान अचानक किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. साथी पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर दोनों को अलग कर दिया. तभी थोड़ी देर के बाद विक्रम विभोर सिंह अचानक आया और पंकज तिवारी के सिर और माथे पर किसी कठोर वस्तु से हमला कर दिया. इस हमले से पंकज लहूलुहान हो गया.

तत्काल प्रभाव से निलंबित सिपाही विक्रम विभोर सिंह
घायल पंकज तिवारी को साथी पुलिसकर्मी आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. उधर हमला करने वाले सिपाही विक्रम विभोर सिंह को एसपी श्लोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

बिल्ली जरा से दूध के लिए इस शख्स से कर रही मिन्नतें, वीडियो देख कैट से करने लगेंगे प्यार

अटैक करने की तैयारी में थी शिकारी बिल्ली, खरगोश ने कर दी खूंखार CAT की हवा टाइट

WATCH LIVE TV

Trending news