घर में सो रहा था 3 साल का मासूम, आदमखोर कुत्तों का झुंड आया और उठा ले गया, मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand544656

घर में सो रहा था 3 साल का मासूम, आदमखोर कुत्तों का झुंड आया और उठा ले गया, मिला शव

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. वहीं ग्रामीणों में सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को लेकर भारी आक्रोश है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सहारनपुर: कहते हैं कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है, लेकिन जब कुत्ते आदमखोर हो जाए, तब... यूपी के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों ने कई परिवारों को कभी न भूलने वाले आंसू दिए. अब ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां आदमखोर कुत्तों ने आंगम में सो रहे तीन साल की मासूम को उठा कर ले गए. मंगलवार सुबह मासूम बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में आबादी के निकट ग्राम प्रधान के खेतों मे पड़ा मिला.

जानकारी के मुताबिक, आदमखोर कुत्तों के हमले को मासूम सह नहीं सका और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के कोतवाली बेहट क्षेत्र के दयालपुर गांव में सोमवार रात आदमखोर कुत्तों ने एक घर पर धावा बोल दिया और घर में सो रही 3 साल की मासूम बच्चे को उठा कर ले गए. मंगलवार को क्षत-विक्षत हालत में बच्ची का शव मिला. 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. वहीं ग्रामीणों में सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को लेकर भारी आक्रोश है.

आपको बता दें पिछले साल सीतापुर आदमखोर कुत्तों का आतंक देखने को मिला था. कुछ दिन पहले बुलंदशहर में भी आवारा कुत्तों के आंतक की खबरे सामने आई थी. जहां, एक दिन में 4 दर्जन से ज्यादा लोगों को काट लिया था. वहीं, मुरादाबाद में भी आदमखोर कुत्तों ने लोगों को परेशान कर रखा है. यहां भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कंपनी बाग पार्क के पास कुत्तों मे कई लोगों को काटकर घायल किया है.  

Trending news