रवींद्र निगम/हमीरपुर: हमीरपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में माहौल उस समय भावुक हो गया, जब एक प्राइमरी स्कूल के टीचर का ट्रांसफर होने पर छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे. इस दौरान टीचर और स्टाफ के बाकी लोग भी अध्यापक के विदाई समारोह में भावुक हो गए. वहीं, बच्चों और साथी टीचर को रोता देख ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं. अध्यापक और छात्रों के बीच इस अनोखे रिश्ते ने आज के समय में नई मिसाल पेश की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adhaar Card Helpline No: अब आधार से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चुटकियों में, बस डायल करें ये नंबर


12 साल बच्चों का जीवन संवारने में लगाया
हमीरपुर जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में एक गांव है 'धरऊपुर'. इस गांव में एक सरकारी नवीन प्राथमिक विद्यालय है. जहां पिछले 12 सालों से भीष्म नारायण प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. उनके साथी अध्यापकों, छात्रों और धरऊपुर गांव के ग्रामीणों के बीच अजब-गजब प्रेम देखने को मिला. भीष्म नारायण ने अपने जीवन का अहम समय बच्चों को  शिक्षित करने में बिताया. उनके सरल स्वभाव और वाणी से छात्र और ग्रामीण इतने प्रभावित हो गए कि अब जब उनका ट्रांसफर हुआ, तो सभी के आंखों से आंसू निकल आए. विदाई समारोह में छात्रों, अध्यापकों और ग्रामीणों को रोता देख वह खुद भी अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर पाए.


भारतीय किसान संघ नहीं करता 6 को होने वाले चक्का जाम का समर्थन, BKS के महामंत्री का ऐलान


ग्रामीणों ने पिछली बार BSA ऑफिस जाकर रुकवाया था ट्रांसफर
क्या बच्चे, क्या महिला और क्या पुरुष जिसे देखो बस आंखों में आंसू लिए फूट-फूट कर रो रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी एक बार भीष्म नारायण का ट्रांसफर हुआ था. लेकिन ग्रामीणों ने BSA कार्यालय जाकर ट्रांसफर को रुकवाया था. लेकिन जब उनके विदाई समारोह की सूचना ग्रामीणों को मिली तो जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान अपने पसंदीदा अध्यापक को बधाई देते हुए सभी भावुक हो गए.


खुशखबरी! नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे होगा काम


गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी के कुशीनगर जिले में भी एक अध्यापक के तबादले के बाद ऐसा ही कुछ माहौल था. वहीं आज हमीरपुर में भी विदाई समारोह के दौरान छात्रों, ग्रामीणों ने आंसू बहा कर गुरु और शिष्य के रिश्तों की एक नई कहानी लिख दी है.


VIDEO: एक विवाह ऐसा भी; बैंड-बाजा-बारात के साथ पहुंचा बछड़ा, लाइफ पाटर्नर बनीं मिस बछिया


WATCH LIVE TV