राम मंदिर के पक्ष में आएगा फैसला, नवंबर के बाद शुरू होगा मंदिर निर्माण: सुब्रमण्यम स्वामी
Subramanian swamy: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पूजा करने का अधिकार मूलभूत अधिकार है, इसे कोई छीन नहीं सकता है.
Trending Photos
)
अयोध्या: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy) अयोध्या के दौरे पर हैं. रविवार को दौरे के दूसरे दिन उन्होंने रामलला के दर्शन किए. आज ही उनका जन्मदिन भी है, जिसे मनाने के लिए वह अयोध्या गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के संबंध में स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला राम मंदिर के पक्ष में आएगा.
देखें LIVE TV
अयोध्या में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज दूसरे दिन सुबह रामलला का दर्शन किए. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूजा करने का अधिकार मूलभूत अधिकार है, इसे कोई छीन नहीं सकता है. साथ ही जो व्यवस्था जन्म स्थान पर बनी हुई है, वहां से मंदिर को हटाया भी नहीं जा सकता है. सुब्रमण्यम स्वामी अपना जन्मदिन आज पूजा-पाठ, हवन और गौसेवा के साथ संतों के बीच मना रहे हैं.