पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई आज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand538623

पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि प्रशांत कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर गिरफ्तार हुए पत्रकार प्रशांत कनौजिया की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने अपने पति की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई है, जिसमें कोर्ट के समक्ष अपने पति को पेश कराने की मांग की है.गौरतलब है कि पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. 

उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि प्रशांत कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. कन्नौजिया पर हजरतगंज थाने में एक सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.

प्रशांत ने 6 जून को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी’ पोस्ट की थी. साथ ही एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक युवती मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़ी होकर खुद की योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी. प्रशांत इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ पर उनके जन्मदिन पर टिप्पणी कर चुका है. उधर प्रशांत की पत्नी जगीशा पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रही हैं.उन्होंने कहा था कि पुलिस ने जानबूझकर प्रशांत को गिरफ्तार किया है.

Trending news

;