लखीमपुर में मिला स्वाइन फ्लू का रोगी, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
Advertisement

लखीमपुर में मिला स्वाइन फ्लू का रोगी, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

उसके संपर्क में रहने वाले उसके घर वालों और पड़ोसियों को स्वाइन फ्लू रोधी दवाइयां दे दी गयी हैं.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

लखीमपुर खीरीः शहर के एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. शहर के मो. आतिफ की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही खीरी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने चिकित्सकों की एक टीम को तुरंत शहर के उस इलाके में भेजा जहां आतिफ और उनका परिवार रहता है.

मप्र: स्वास्थ्य मंत्री का विवादित बयान, स्‍वाइन फ्लू के लिए मरीजों को बताया जिम्‍मेदार

घर वालों और पड़ोसियों को दी गई दवाइयां
डॉ अग्रवाल ने बताया कि मरीज का इलाज लखनऊ में चल रहा है और उसके संपर्क में रहने वाले उसके घर वालों और पड़ोसियों को स्वाइन फ्लू रोधी दवाइयां दे दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में स्वाइन फ्लू का कोई भी मरीज नहीं पाया गया था.

मध्य प्रदेशः राजधानी में मिले स्वाइन फ्लू के दो मरीज, सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी

 संक्रमण दुबई से होने की आशंका
सीएमओ ने बताया कि आरिफ को स्वाइन फ्लू का संक्रमण दुबई से होने की आशंका है जहां वह एक कंपनी में काम कर रहा था. वह चार सितंबर को भारत आया था। लखनऊ में जांच के दौरान उसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये. (इनपुटः भाषा)

Trending news