UP: पैरेंट्स के हाथ लगा बच्चों को दिया टीचर का `PAK` ज्ञान, अब फोन बंद, घर पर लटका ताला
कई अभिभावकों ने व्हाट्सएप पर इसकी लिखित शिकायत की तो टीचर ने तुरंत माफी मांग ली. वहीं, इस पूरे विवाद पर जब शादाब से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया और घर पर ताला लटका मिला.
गोरखपुर: ऑनलाइन क्लासेस के दौरान एक प्रतिष्ठित स्कूल की टीचर पर बच्चों के सामने पाकिस्तान का गुणगान करने का आरोप लगा है. अंग्रेजी की टीचर शादाब खानम पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों को पाकिस्तान से संबंधित उदाहरण देकर पढ़ाया.
ये पूरा मामला तब सामने आया जब कक्षा 4 की टीचर शादाब खानम की ओर से भेजी गई एक PDF फाइल अभिभावकों के हाथ लगी. अभिभावकों का आरोप है कि शादाब खानम ने नॉउन का मतलब समझाने के लिये पाकिस्तान का गुणगान करने वाले अलग-अलग उदाहरण दिए. जिसमें 'आई विल जॉइन पाकिस्तान आर्मी', 'पाकिस्तान हमारी सपनों की मातृभूमि है' जैसे वाक्य थे. पाकिस्तानी पायलट राशिद मिन्हास की बहादुरी के किस्से थे.
वहीं, कई अभिभावकों ने जब व्हाट्सएप पर इसकी लिखित शिकायत की तो टीचर ने तुरंत माफी मांग ली. वहीं, इस पूरे विवाद पर जब शादाब से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया और घर पर ताला लटका मिला.
जानकारी के मुताबिक, शादाब खानम पिछले 11 सालों से इस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ा रही हैं. लेकिन पहली बार ऑनलाइन क्लास के दौरान उनकी ये हरकत सामने आई. फिलहाल, स्कूल प्रबंधन की ओर से शादाब खानम से 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधिक राय लेकर जरूरत पड़ी तो टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी.