यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लखनऊ रूट पर जल्द दौड़ेंगी वंदे भारत समेत तीन AC ट्रेनें
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लखनऊ रूट पर जल्द दौड़ेंगी वंदे भारत समेत तीन AC ट्रेनें

रेलवे प्रशासन राजधानी, वंदे भारत और डबल डेकर ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा.

चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ

लखनऊ: रेल यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है. दरअसल रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद लखनऊ से गुजरने वाली तीन एसी-स्लीपर ट्रेनें सात महीने बाद एक बार फिर पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. 

रेलवे प्रशासन राजधानी, वंदे भारत और डबल डेकर ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा.

जोनल रेलवे ने जारी किया आदेश
जोनल रेलवे की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें  26 एसी स्लीपर क्लास और 13 एसी सीटिंग क्लास वाली शताब्दी, डबल डेकर व वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी है.  इनमें लखनऊ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं.

दरअसल कोरोना की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया था. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी एसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को चलाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली से कानपुर-प्रयागराज के रास्ते के बजाए लखनऊ से होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news