घटना की के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चला है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की जा रही है.
Trending Photos
कानपुर: कानपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रवाना हो रही कानपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच बेपटरी हो गए. घटना में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कोचों के बेपटरी होने से कई पिलर और प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई.
Four coaches of a train derail at Platform number 3 of the Kanpur Central railway station. No injuries reported. pic.twitter.com/Px244btlsJ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2019
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सुबह 6.50 बजे कोचों के बेपटरी होने के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग को साफ करना है. कोचों को क्रेनों की सहायता से हटाया जा रहा है.
लाइव टीवी देखें
रेल ट्रैफिक के उप प्रमुख प्रबंधक हिमांशु शेखर नेकहा कि बेपटरी हुए दो कोच महिलाओं के लिए थे. घटना की के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चला है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की जा रही है.