प्रयागराज में 40 साल पुराने जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से सनसनी
Advertisement

प्रयागराज में 40 साल पुराने जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से सनसनी

आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने बताया कि दो परिवारों के बीच 40 सालों से जमीन को लेकर विवाद था. आज जमीन की जुताई लेकर बात बढ़ गई. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. 

प्रयागराज में 40 साल पुराने जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से सनसनी

मो. गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एक 40 साल पुराने जमीन के विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में 4 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव का है. जहां, एक पक्ष ने बुधवार को तीन भाइयों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने बताया कि खेत में जुताई कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे गए और कहासुनी के बाद विवाद हो गया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे परिवार के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही आईजी केपी सिंह, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने बताया कि दो परिवारों के बीच 40 सालों से जमीन को लेकर विवाद था. आज जमीन की जुताई लेकर बात बढ़ गई. लाठी-डंडे चले में जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Trending news