TOP @10 PM: सोने से पहले पढ़ें यूपी-उत्तराखंड की दिन भर की 10 बड़ी खबरें
Advertisement

TOP @10 PM: सोने से पहले पढ़ें यूपी-उत्तराखंड की दिन भर की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गठित कमेटियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज बब्बर और आरपीएन सिंह को जगह नहीं दिया गया है. पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग के पक्ष में सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में ये तीनों भी शा​मिल थे. पढ़ें उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

पढ़ें यूपी-उत्तराखंड की दिनभर की 10 बड़ी खबरें....

कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग के पक्ष में सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं पर पार्टी हाईकमान के तेवर ढीले पड़ने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा गठित कमेटियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज बब्बर और आरपीएन सिंह को जगह नहीं दिया जाना इस बात की ओर इशारा करता है.  पढ़ें उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

1. कांग्रेस का मिशन यूपी 2022: सात समितियों का गठन हुआ, सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेता इग्नोर

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी ने रविवार को मेनिफेस्टो, आउटरीच, मेंबरशिप, प्रोग्रमा इम्लीमेंटेशन, ट्रेनिंग एंड कैडर डेवलपमेंट, पंचायत राज इलेक्शन और मीडिया एंड कम्युनिकेशन एडवाइजरी कमेटियों का गठन कर दिया. कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग के पक्ष में सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं पर पार्टी हाईकमान के तेवर ढीले पड़ने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं...

2. मेरठ की एक कॉलनी में घरों पर लगे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा की संत विहार कॉलनी में चार दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने अब पलायन का रूप ले लिया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दबंगई का आरोप लगाते हुए अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. करीब 2 दर्जन से ज्यादा मकानों पर ये पोस्टर लगे हैं. पुलिस के मुताबिक उसे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.

3. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के आरोपों पर बोले BJP सांसद वीरेंद्र मस्त- मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची तो ठोक दूंगा

बलिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से पत्रकार ने सवाल पूछा, ''चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक ने आप पर यह आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव के लिए उन्हें जेल में डालकर हत्या कराना चाहते हैं?'' इसके जवाब में  बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा, ''अपराध मेरा विषय नहीं है. अपराधियों की मैं परवाह नहीं करता. मेरे स्वाभिमान पर संकट आएगा तो, मैं खुद ऐसे लोगों को ठोक दूंगा.''

4. जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बना प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन, कोई भी जेल उसे रखने से कांपती है

एक तरफ प्रयागराज पुलिस अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी है, तो वहीं इस बीच खबर है कि माफिया के केस से जुड़ी कई अहम फाइलें धूमनगंज थाने से गायब हो गई हैं. जानिए कैसे तांगेवाले का लड़का इतना बड़ा डॉन बन गया कि उससे आंखें मिलाना तो दूर उसकी तरफ देखने से भी लोग कतराते हैं...

5. लखीमपुर खीरी: जमीनी विवाद में तीन बार के पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, SP बोले- गिरने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दबंगों ने निघासन विधानसभा सीट से दो बार निर्दलीय और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे 75 वर्षीय निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दबंगों की पिटाई से मृतक पूर्व विधायक के बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं. 

6. IPL-13 का शेड्यूल जारी, 53 दिन में होंगे 60 मैच, पहला मुकाबला MI और CSK के बीच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में के बीच होगा.  IPL 2020 के सभी मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजहां में खेले जाएंगे. जानें पूरा शेड्यूल...

7. रायबरेली जिलाधिकारी ने भरी सभा में CMO को बोला 'गधा', कहा- खाल खींच जमीन में गाड़ दूंगा

रायबरेली स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्टाचार छिपाने का एक मामला लंबे समय से अखबारों की सुर्खियां बन रहा था. जिला कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों की मीटिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी को फटकार लगा दी. सीएमओ को डांट खाना नागवार गुजरा और उन्होंने उल्टे जिलाधिकारी के खिलाफ स्वास्थ्य महानिदेशक को चिट्ठी लिख दी. सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लिखी चिट्ठी में बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें भरी सभा में गधा कहा, उनकी खाल खींच लेने जैसे शब्दों का प्रयोग किया.

8. शिव कुमार त्रिवेदी के बाद BHU का एक और छात्र लापता, पिता ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मुकदमा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का एक और छात्र लापता हो गया है. बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला बीए फर्स्‍ट इयर का स्‍टूडेंट शिब्लू अली 27 अगस्त को दस्तावेज जमा करने बिहार से बीएचयू आया था. 27 अगस्त को आखिरी बार शिब्लू ने अपने परिवार वालों से बात कर दो दिन बाद घर आने को कहा था. सप्ताहभर बीत जाने के बाद जब छात्र वापस अपने घर नही लौटा तो परिजनों ने वाराणसी पहुंच लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आपको बता दें कि बीएचयू के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शिव कुमार त्रिवेदी पिछले छः महीने से लापता हैं.

9. प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद से जुड़ी 18 साल पुरानी केस डायरी गायब, पुलिस के बचाव में SSP

खबर है कि माफिया अतीक अहमद के केस से जुड़ी कई अहम फाइलें धूमनगंज थाने से गायब हो गई हैं. अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की केस डायरी थाने से गायब होने के बाद धूमनगंज पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एसएसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि कई बार सालों पुरानी फाइलें थानों में मिस प्लेस हो जाती हैं. लेकिन उनकी फोटो कॉपी अदालत और सीओ ऑफिस में मौजूद रहती हैं, जिससे नई केस डायरी बनाई जा सकती है.

10. हाई कोर्ट ने खारिज की कन्हैया कुमार की नागरिकता रद्द करने वाली याचिका, याची पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की नागरिकता समाप्त करने की मांग वाली याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. साथ ही बेवजह याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट का वक्त समय खराब करने के लिए अज ने याचिकाकर्ता नागेश्वर मिश्र पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. हाई कोर्ट ने याची को 30 दिन के अंदर महानिबंधक कार्यालय में हर्जाना जमा कराने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस शशिकान्त गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह याचिका जनहित में नहीं है, बल्कि पब्लिसिटी स्टंट है.

WATCH LIVE TV

Trending news