देवरिया: हेलमेट पहनने पर मां-बेटी को पुलिसवाले ने किया सलाम, जमकर हो रही प्रशंसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558246

देवरिया: हेलमेट पहनने पर मां-बेटी को पुलिसवाले ने किया सलाम, जमकर हो रही प्रशंसा

यूपी के देवरिया जिले के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की एक फोटो आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है. 

देवरिया: हेलमेट पहनने पर मां-बेटी को पुलिसवाले ने किया सलाम, जमकर हो रही प्रशंसा

त्रिपुरेश त्रिपाठी, देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की एक फोटो आम लोगों को अपनी ओर सड़कों पर सुरक्षा के लिए  जरुरी बातों की याद दिला रही. इस फोटो में दिख रही एक मां अपनी मासूम बच्ची को स्कूटी पर लेकर जा रही थी. इस दौरान उन्हें बीच रास्ते के रोक कर देवरिया जनपद के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम बृक्ष यादव सैल्यूट करते दिख रहे हैं.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर यादव ने उनकी हेलमेट पहनने पर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह अपनी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही हैं.

यह फोटो देवरिया शहर के कसया ओवर ब्रिज पर ली गई है. फोटो में दिख रही दोनों महिला और बच्ची देवरिया शहर की ही रहने वाली हैं. बबिता चौहान नामक यह महिला स्थानीय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह के दुर्घटना के मामले लगातार देखने के कारण हेलमेट का प्रयोग करती हूं. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी हेलमेट पहनने की अपील की.

लाइव टीवी देखें-:

वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम बृक्ष यादव ने कहा कि इन्हें हेलमेट पहने देखने के बाद इनको सैल्यूट किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों पर उनकी अपील असर हो सके. ताकि लोग सड़कों पर गाड़ियों से निकलने के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए जरुरी नियमों का पालन करे.

Trending news