किन्नर चेला ने अपने गुरु के घर की चोरी, 11 लाख रुपए के साथ दिल्ली से गिरफ्तार
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand528234

किन्नर चेला ने अपने गुरु के घर की चोरी, 11 लाख रुपए के साथ दिल्ली से गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में किन्नर चेला अपने गुरु के घर से लाखों रुपये नकदी व ढाई किलो सोने व चांदी से बने आभूषण चुरा ले गया. 

किन्नर चेला ने अपने गुरु के घर की चोरी, 11 लाख रुपए के साथ दिल्ली से गिरफ्तार

मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में किन्नर चेला अपने गुरु के घर से लाखों रुपये नकदी व ढाई किलो सोने व चांदी से बने आभूषण चुरा ले गया. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पीछा कर रातों-रात उसे दिल्ली से एक अन्य साथी के साथ दबोच लिया और उससे 11 लाख रुपए नकद तथा साढ़े सात सौ ग्राम के जेवर बरामद कर लिए. नगर पालिका के सभासद रहे मुन्ना किन्नर ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उसका चेला पूजा किन्नर उसके घर में रखे 25 लाख रुपए व दो-ढाई किलो के सोने व चांदी के जेवर चुरा ले गया है.

पुलिस ने उसकी सूचना के आधार पर आरोपी पूजा किन्नर की लोकेशन पता की जिसके आधार पर रात में ही दिल्ली के कच्ची खजूरी इलाके से उसे पकड़ लिया. पुलिस को उसके साथ एक अन्य युवक भी मिला. गोविंद नगर थाना प्रभारी सदुवनराम गौतम ने बताया, ‘‘पूजा किन्नर से 11 लाख रुपए से अधिक की नगदी व करीब साढ़े सात सौ ग्राम सोने और चांदी की बरामदगी हुई है.’’ 

Trending news