चंदौली में मजदूरों से भरी नाव पलटी, 5 अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी
Advertisement

चंदौली में मजदूरों से भरी नाव पलटी, 5 अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी

घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके पर रवाना करने का आदेश दिए हैं. 

चंदौली में मजदूरों से भरी नाव पलटी, 5 अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में शनिवार शाम मजदूरों से भरी नाव महूजी गंगा नदी में पलट गई. जिसमें 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना धीना थाना क्षेत्र के महूंजी गांव की है. जहां बताया जा रहा है कि नाव में ओवरलोडिंग की वजह से हादसा हुआ. नाव में ज्यादातर महिलाएं और किशोरियां सवार थी. 

घटना की सूचना लगते ही प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन-फानन में राहत बचाव शुरू किया गया. वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके पर रवाना करने का आदेश दिए हैं. उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त नाव में 40 के करीब लोग सवार थे. जिसमें ज्यादातर महिलाएं और किशोरियां थीं. घटना के वक्त नाव में 8 कुंतल से ज्यादा आलू भी रखा हुआ था. जबकि नाव की क्षमता महज 20 लोगों को ले जाने की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक लापता लोगों में 56 वर्षीय मुरलीपुर निवासी फुलवासी, उर्मिला पत्नी वीरबहादुर 30 वर्ष महुंजी, कविता 15वर्ष  मुरलीपुर, ज्योति 10 वर्ष महुंजी और ज्योति 14 वर्ष कुसम्ही शामिल हैं.

Trending news