Skin Care Tips : वैसे तो अपना ख्याल हमें हर एक मौसम में रखना चाहिए लेकिन जब बात बरसात की आती है तो हमें इस बारें में और सजग होना पड़ता है. आइए जानें कैसे अपनी त्वचा का अच्छे से ध्यान उमस भरे बरसात के मौसम में रखें.
Trending Photos
Skin Care Tips : मानसून शब्द सुनते ही सुहाने मौसम, बारिश, चाय पकौड़े दिमाग में आने लगते हैं लेकिन वास्तव में जब स्किन केयर की बात आती है तो मानसुन और भी बहुत कुछ लेकर आता है. इस मौसम में नमी और उमस की वजह से त्वचा की देखभाल कुछ ज्यादा ही करनी पड़ती है. ( Care of skin) इस सीजन में त्वचा का कुछ अधिक ख्याल रखना पड़ता है. इस मौसम में किए जा सकें ऐसे 6 बेहतरीन स्किन केयर टिप्स आइए जानते हैं.
6 स्किन केयर टिप्स (Find out 6 best Skin Care Tips)
1. चेहरे को धोना Wash your face regularly
मानसून में त्वचा (Skin Care Tips) पर जमी गंदगी और पसीना हटाना है तो नहाना तो जरूरी है ही, इसके साथ ही दिन में कई बार चेहरे को साफ पानी से धोना बहुत आवश्यक है. इससे चिपचिपाहट कम होगी, ताजगी बनी रहेगी.
2. दानों और पिंपल्स को न छुएं (Prevention of pimples and acne)
अगर आपके चेहरे पर दाने या पिंपल्स हो गए हैं तो आपको इन्हें बार-बार छूने से बचना चाहिए, इसे फोड़ें नहीं. संक्रमण और सूजन का खतरा इसस बढ़ सकता है. दानों को हाथ लगाना या दबाना स्किन को हानि पहुंचा सकता है. ( Skin Care Tips)
3. कम से कम मेकअप लगाएं (Use less makeup)
मानसून में मेकअप का इस्तेमाल जितना हो सके कम करें. अधिक मेकअप से चेहरे की खुदकी चमक कम पड़ सकती है. पसीने वाले मौसम में अगर मेकअप ज्यादा लगाएंगे तो ये पसीने के साथ मिलकर और चिपचिपे हो जाएंगे.
4. हल्के कपड़े का उपयोग (Use light clothing)
पसीने वाले मौसम में आप हल्के और सूती कपड़े ही पहनें. त्वचा पर अतिरिक्त दबाव न पड़ें और त्वचा लाल न हो इसके लिए ये जरूरी है. कपड़े को नियमित साफ करें और गंदगी व बैक्टीरिया से कपड़ों को बचाएं.
5. चेहरे की नियमित सफाई Regular facial cleansing
रात को सोने से पहले जरूरी है कि चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. अच्छा फेस वॉश इस्तेमाल में लाएं जो त्वचा की गहराई से सफाई करे. त्वचा की गंदगी और पसीना हटने से आपको भी ताजगी का एहसास होगा.
6. घरेलू नुस्खे का लाभ उठाएं (Use home remedies)
रसोई में उपलब्ध घरेलू चीजों का इस्तेमाल होमरेमडी बनाने में करें. आप अपनी त्वचा को तरोताजा बनाए रखने के लिए कुछ नुस्खों को आजमा सकते हैं. दही, नींबू और शहद जैसे प्राकृतिक तत्वों से अच्छा सा पैक बनाकर त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और चमक भी आएगा.
अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
और पढ़ें- Homemade Hair Mask: आपके चिपचिपे, रूखे और फ्रिजी बालों पर ये 3 हेयर मास्क करेंगे जादू, डालेंगे जान