Aadhaar Card: अब कोई नहीं कर सकेगा आपके आधार डेटा का मिसयूज! बस करना होगा ये आसान काम
Advertisement

Aadhaar Card: अब कोई नहीं कर सकेगा आपके आधार डेटा का मिसयूज! बस करना होगा ये आसान काम

UIDAI ने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है. UIDAI के मुताबिक बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के बाद कोई आपके डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है. बैंक से लेकर, बीमा, लेनदेन, एजुकेशन समेत हर छोटी- बड़ी जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसके बगैर शायद ही कोई काम पूरा हो पाए. आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक्स जानकारियां होती हैं. अक्सर लोग बायोमेट्रिक्स की मदद से पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं. ऐसे में अगर यह किसी गलत हाथों में लग गया तो इसका मिसयूज भी हो सकता है.

इसी बात का ध्यान रखते हुए UIDAI ने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है. UIDAI के मुताबिक बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के बाद कोई आपके डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ये भी पढ़ें- Aadhar Card: कहीं गलत हाथों में तो नहीं है आपका आधार, कहां और कैसे हो रहा इस्तेमाल, अब ऐसे मिनटों में करें चेक

ऐसे करें लॉक और अनलॉक-:
आधार कार्ड के बायोमेट्रिक्स डेटा को लॉक और अनलॉक करने का तरीका बेहद आसान है. तो चलिए आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-

कैसे लॉक करें अपना आधार बायोमेट्रिक्स डेटा (How To Lock Aadhaar Card Biometrics Online)
1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट httpsuidai.gov.in पर जाएं. 
2. यहां होम पेज पर My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. अब Aadhar Services पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें. 
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उस बॉक्स पर टिक करें.
5. इसके बाद आधार कार्ड का नंबर और Captcha कोड को भरें. 
6. अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा. उस ओटीपी को भरकर सबमिट करें. 
7. इसके बाद इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें. आपका आधार बायोमेट्रिक्स डेटा लॉक हो जाएगा.

ये भी देखें- Viral Video: एक नहीं दो मेमनों से अकेले भिड़ गई ये बिल्ली, देखिए फिर क्या हुआ...

कैस अनलॉक करें आधार बायोमेट्रिक्स डेटा (How To Unlock Aadhaar Card Biometrics Online) 
1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट httpsuidai.gov.in पर जाएं. 
2. यहां होम पेज पर My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. अब Aadhar Services पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पर क्लिक करें.
4. अब एक नया पेज खुलेगा. वहां बॉक्स पर टिक करें.
5. आधार कार्ड का नंबर और Captcha कोड को भरें. 
6. अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा. उस ओटीपी को भरकर सबमिट करें
7. नए पेज पर आपको Unlock Biometrics का विक्लप दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news