Trending Photos
कानपुर: अफगानिस्तान में मची उथल-पुथल का सीधा असर अब भारत की मंडियों पर पड़ने लगा है. अफगानिस्तान से आने वाले सूखे मेवे, हींग और जीरे की सप्लाई चेन ब्रेक हो गई है. इसके चलते थोक मंडियों में इसके दाम बढ़ना लाज़मी है. व्यापारियों के मुताबिक त्योहारों के मद्देनजर सूखे मेवे की खरीद का यही समय है. लेकिन काबुल से सप्लाई चेन टूटने के चलते असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है.
बच्चे को डॉगी गिफ्ट करना चाहती थी महिला, लेकिन हो गई साइबर क्राइम की शिकार, जानें पूरा मामला
इस वजह से व्यापारी हैं परेशान
कानपुर के नयागंज स्थित किराना मंडी में व्यापारी भी इन्ही समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना के चलते वैसे भी मार्केट मंदी के दौर से गुजर रही थी. उस पर दामों में वृद्धि होने के चलते जो ग्राहक आ रहे थे वे भी दूरी बना लेंगे.अच्छी गुणवत्ता के सूखे मेवे जैसे बादाम, अंजीर, पिस्ता, खुमैनी, मुनक्का व मसालों में जीरे का आयात अफगानिस्तान के काबुल से ही होता है, जिसकी सप्लाई चेन ब्रेक हो गई है. इसके चलते मंडियों में सूखे मेवे के दाम बढ़ने लगे हैं. वैसे तो बादाम की आवक अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया और आस्ट्रेलिया से भी होने लगी है, लेकिन इनकी क्वॉलिटी काबुल के बादाम की तुलना में कम बेहतर होती है और आपूर्ति भी पूरी नहीं हो पाती है. अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले जीरे और हींग का बाज़ार में कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है.जिसके चलते परेशानी खड़ी हो सकती है.
काबुल से सकुशल लौटा चंदौली का सूरज, घरवालों की आंखों में खुशी के आंसू, भारत सरकार का किया धन्यवाद
त्योहारों के मद्देनज़र दामों में बढ़ोतरी
त्योहारों के चलते व्यापारी मई-जून में मेवे का ऑर्डर देते हैं. जिसकी डिलीवरी अगस्त महीने तक होती है. लेकिन अफगानिस्तान के हालातों के चलते डिलीवरी में परेशानी आ रही है. कई व्यापारियों का लाखों रुपये का माल सप्लाई चेन में फंसा हुआ है. वहीं, कुछ का माल तो अभी वहां के व्यापारियों के गोदामों में ही फंसा है. अवधेश बाजपेई,अध्यक्ष,यूपी किराना मर्चेंट एसो० का कहना है कि त्योहार नज़दीक होने चलते बाज़ार में सूखे मेवे की मांग बढ़ जाती है. जिसके चलते इनके दाम आसमान छू सकते हैं. फिलहाल, पिस्ता का दाम 1200 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है. बादाम के दाम 850 रुपये से 1000 रुपये प्रतिकिलो, अंजीर के दाम 750 रुपये से 900 रुपये प्रतिकिलो, मुनक्का के दाम 400 से 500 रुपये हो गए है.हींग के दाम में 5 हजार रुपए प्रति किलो की बढ़ौत्तरी हुई है.जिनके आने वाले समय में और बढ़ने के आसार हैं.
WATCH LIVE TV