शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा को सुंदर और आकर्षक बनाने में Agra Development Authoirty (ADA) जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर आगरा बनाने के लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंट से बात की जा रही है. 612 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित ग्रेटर आगरा के लिए कंसल्टेंट के चयन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा. एडीए के वाइस चांसलर राजेन्द्र पेंसिया, जहां शहर का स्वरूप बदलने में लगे हैं, वहीं लगातार एडीए की आय बढ़ाने में भी जुटे हुए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि संपत्तियों की बिड में एडीए को 16 करोड़ से भी अधिक आय हुई है. यह पिछली बार से काफी ज्यादा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड: 2022 चुनाव से पहले BJP की नई प्लानिंग, जन-जन तक ऐसे पहुंचाई जाएंगी सुविधाएं


ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर होगा ग्रेटर आगरा
एडीए वाइस चांसलर अब ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर खूबसूरत ग्रेटर आगरा विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए कवायद भी शुरू की जा चुकी है. 612 हेक्टेयर की भूमि पर ग्रेटर आगरा बनाने की तैयारी की जी रही है. इसी बीच एडीए वीसी ने बिल्डर्स के साथ इनर रिंग रोड का निरीक्षण किया. उनके साथ में कई और अधिकारी भी मौजूद रहे. 


80 से 100 हेक्टेयर भूमि को पुलिंग के लिए किया गया चिन्हित
आम नागरिक और बिल्डर को जमीन का निरीक्षण कराने की मंशा से यह निरीक्षण किया गया. बता दें, यह निरीक्षण बुढ़ाना और रहनकला तक किया गया है. 


आगरा: बेकाबू हुआ ट्रक, डिवाइडर पर सो रहे 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, दो गंभीर 


ग्रेटर आगरा में होंगी ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर आगरा में बेहतरीन हाई टेक टाउनशिप समेत होगी सभी सुविधाएं दी जाएंगी. ग्रेटर आगरा का काम ग्लोबल टेंडर के माध्यम से विश्वस्तरीय फर्म को सौंपा जाएगा. साथ ही, एडीए वीसी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया है कि यहां फ्यूचर सिटी यानी कि भविष्य का शहर बनाने की योजना है. इसलिए कंसल्टेंट भी उसी स्तर के होंगे. 


लेना होगा 500 करोड़ से ज्यादा का लोन
वीसी एडीए ने आगरा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ रायपुर, रहंकला के पास स्थित जमीन का निरीक्षण किया. इसके लिए एडीए को 500 करोड़ से भी ज्यादा लोन की आवश्यकता होगी. निरीक्षण के दौरान टीम ने जमीन की बाउंड्री निर्धारित की है. इसके साथ ही एत्मादपुर मंडरा के पास लैंड पुलिंग स्कीम के तहत भविष्य की योजना पर मंथन किया गया है.


UP के CBSE स्कूल ने जारी किया था 'मुस्लिम वैल्यू' सिखाने के लिए समर कैंप, हिंदू संगठनों ने लगाया ये आरोप


100 सालों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा शहर
ग्रेटर आगरा को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया जाएगा. इस योजना में काम 100 सालों को सोचकर किया जाएगा. ग्रेटर आगरा में आवासीय और व्यावसायिक दोनों को तरजीह दी जाएगी. स्टेडियम के लिए भी जमीन की व्यवस्था की जाएगी. एडीए वीसी के अनुसार ये शहर विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा.


WATCH LIVE TV