आगरा: मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार अब और भी महंगा होने वाला है. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने वाले देसी पर्यटकों को 400 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा. अभी ये टिकट 200 रुपये का है. वहीं, भारतीय पर्यटकों को एंट्री-फी 80 रुपये देनी होगी, जो अभी 50 रुपये है. यानी आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा फेयर बढ़ाने के बाद भारतीय टूरिस्ट्स को ताज घूमने के लिए कुल 480 रुपये देने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 'मनहूस' बंगले में रहते थे त्रिवेंद्र सिंह रावत, इसलिए नहीं बचा पाए CM की कुर्सी?


विदेशियों पर भी पड़ेगा प्रभाव
इसका असर सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी और SAARC देशों के पर्यटकों पर भी पड़ेगा. उनकी टिकट की दरों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन से मुहर लगने के बाद ताज दीदार के लिए विदेशियों को 1600 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, ताज के अलावा और भी कई स्मारकों की दरों में भी बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है. शासन की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू की जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: गैंगरेप पीड़िता के सामने पिता की मौत, पुलिस की गाड़ी से उतरते ही ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश


इन स्मारकों की टिकट दरें भी बढ़ेंगी


  • आगरा किले पर देशी सैलानियों का टिकट 50 से बढ़ाकर 90 रुपये, विदेशियों का टिकट 650 से बढ़ाकर 1200 रुपये और सार्क देशों के सैलानियों का टिकट दरें यथावत रहेंगी. 

  • फतेहपुर सीकरी में देशी सैलानियों का टिकट 50 से बढ़ाकर 80 रुपये, विदेशियों का टिकट 610 से बढ़ाकर 1200 रुपये और सार्क देशों के पर्यटकों की टिकट दरें 50 से बढ़ाकर 80 रुपये हो जाएंगी.

  • सिकंदरा स्मारक पर देशी सैलानियों के लिए टिकट की दरें 30 से बढ़ाकर 50 रुपये, विदेशियों का टिकट 310 से बढ़ाकर 600 रुपये और सार्क देशों के सैलानियों का टिकट 30 से बढ़ाकर 50 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

  • एत्माउद्दौला में देशी पर्यटकों का टिकट 30 से बढ़ाकर 50 रुपये, विदेशियों का टिकट 310 से बढ़ाकर 600 रुपये और सार्क देशों के सैलानियों का टिकट 30 से बढ़ाकर 50 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा है शासन को भेजा गया है. 


WATCH LIVE TV