मोजे में प्याज रखकर सोने से होते हैं कमाल के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement

मोजे में प्याज रखकर सोने से होते हैं कमाल के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, यह शरीर के बढ़े हुए तापमान को नियंत्रित करने में सहायक है. ये शरीर के किसी भाग पर रगड़ने से बैक्टीरिया खत्म करता है.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: प्याज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. यूं तो आपने इसको खाने के फायदे के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे मोजे में रखने से भी कई फायदे होते हैं. प्याज में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड खून की धमनियों के जरिए खून को शुद्ध बनाता है. आइए जानते हैं इसके फायदे...

एंटी बैक्टीरियल गुण
प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं,यह शरीर के बढ़े हुए तापमान को नियंत्रित करने में सहायक है. ये शरीर के किसी भाग पर रगड़ने से बैक्टीरिया खत्म करता है.

Viral Video: दो पैरों पर सफेद घोड़े ने किया डांस, देखकर रह जाएंगे हैरान

बुखार दूर करने में है कारगर
मोजे में प्याज रखकर सोने से सबसे ज्यादा फायदा बुखार में होता है.  अगर आपको बुखार आ रहा है तो रात को सोते समय प्याज की एक स्लाइस पैर के निचले हिस्से पर रख कर ऊपर से मोजा पहने, इससे आपको आराम मिलेगा.

पेट के इंफैक्शन से मिलता है छुटकारा
प्याज के टुकड़े को पैरों के बीच में रखने से पेट के इंफैक्शन से छुटकारा मिलता है.

शराब पार्टी का वीडियो बना रहा था युवक, कैद हो गई खुद की मौत, देखें Live Murder

 

दिल को रखता है स्वस्थ 
प्याज दिल के रोगों की रोकथाम करने में भी मददगार है. यह हृदय को स्वस्थ बनाता है.

पैरों की गंध को भी करता है दूर
प्याज को पैर में रखकर सोने से पैरों से आने वाली दुर्गंध दूर होती है. यह आसपास की हवा को भी शुद्ध करता है. 

डॉगी ने बिल्ली को पिलाया दूध, दुश्मनी भूल दिया प्यार का पैगाम, देखें Viral Video

खून को करता है साफ 
जब पैरों की स्किल के द्वारा प्याज़ में मौजूद फास्फोरिक एसिड सोख लिया जाता है तो, खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है

इसके अलावा यह छोटी आंत और यूरिन की समस्या में भी मददगार होता है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news