महिलाओं के इस अंग पर मौजूद तिल बनाता है पुरुषों को दीवाना, बताएगा पार्टनर भरोसेमंद है या नहीं
Advertisement

महिलाओं के इस अंग पर मौजूद तिल बनाता है पुरुषों को दीवाना, बताएगा पार्टनर भरोसेमंद है या नहीं

कमर पर तिल का होना आपके अशांत मन का सूचक है. ऐसे व्यक्ति अक्सर मानसिक परेशानी और चिंता में रहते हैं. यदि किसी व्यक्ति की कमर पर तिल होता है तो उस व्यक्ति की जिंदगी सदा परेशानियों से घिरी रहती है. कमर पर तिल होना इस बात का संकेत करता है कि व्यक्ति को उम्र भर कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

प्रतीकात्मक

Moles In Waist:  शरीर पर कई तिल जन्म के साथ मौजूद होते हैं और बहुत से समय के साथ शरीर पर उभरते हैं. तिल समय के साथ छोटे-बड़े या फिर गायब भी हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की हमारे शरीर पर मौजूद तिल केवल हमारी सुंदरता नहीं बढ़ाते बल्कि हमारे जीवन से जुड़े कई बातों को उजागर भी करते हैं. समुद्रशास्त्र में इन तिलों का महत्व और मतलब बताया गया है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे इन तिलों के जरिए अपने व्यक्तित्व और अपने भाग्य के बारे में पता कर सकते हैं. आज हम बताते हैं कि कमर पर तिल होने के क्या-क्या मायने हो सकते हैं.

मानसिक परेशानी और चिंता में घिरे रहते हैं
कमर पर तिल का होना आपके अशांत मन का सूचक है. ऐसे व्यक्ति अक्सर मानसिक परेशानी और चिंता में रहते हैं. यदि किसी व्यक्ति की कमर पर तिल होता है तो उस व्यक्ति की जिंदगी सदा परेशानियों से घिरी रहती है. कमर पर तिल होना इस बात का संकेत करता है कि व्यक्ति को उम्र भर कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कमर और हिप्स पर तिल
जिन महिलाओं के कमर और हिप्स के जोड़ पर तिल होता है, वह महिलाएं ताउम्र अवसाद का शिकार रहती हैं.  उनके दिमाग में हर घड़ी अपना अतीत घूमता रहता है, जिसके चलते वे न तो पीहर में और न ही ससुराल में सुख भोग पाती हैं.

आपके शरीर के तिल खोलते हैं भविष्य के सारे राज! आपके होंठ पर भी है तिल तो जानें कैसे है आप?

दिल खोलकर खर्च करती हैं महिलाएं
वैसे महिलाओं की कमर पर तिल है तो ऐसी स्त्रियों को काफी रोमांटिक माना जाता है. इनके पास पैसे की भी कमी नहीं होती है. ये महिलाएं दिल खोलकर खर्च करती हैं. जिस स्त्री की कमर पर तिल होता है उसे लंबे समय के लिए पढ़ाई करने का मौका भी मिलता है. 

परिवारिक जीवन जीते हैं पुरुष
जिस पुरुष की कमर पर तिल होता है वह ज़्यादा समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुजारता है. कह सकते हैं कि ऐसे पुरुष जिनकी कमर पर तिल होता है वो पारिवारिक होते हैं. जिस व्यक्ति की कमर की बाईं तरफ तिल होता है वह हमेशा अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहता है.

जानें कुछ खास बातें 'वक्त' और 'घड़ी' के बारे में, जानें किसने किया था आविष्कार?

तिल का होना सामान्य
हमारे शरीर पर तिल का होना सामान्य बात है. सभी के शरीर पर तिल (Moles) होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शरीर पर तिलों का अलग-अलग महत्व होता है. चीनी और भारतीय शास्त्र में तिलों को जातक के भाग्य के सूचक के रूप में जाना जाता है. आमतौर पर तिल काले होते हैं पर कुछ लोगों के तिल भूरे और लाल रंग के भी होते हैं.

तिल के आकार का भी महत्व
तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है.  बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है.  शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.

क्या आप भी होते हैं LKG और UKG में कन्फ्यूज, जानिए इसकी फुल फॉर्म समेत पूरी डिटेल

भारत में सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारें ही क्यों खरीदते हैं लोग, जानिए वजह?

यहां के लड्डू के दीवाने हैं लोग, अटल जी समेत कई बड़े नामी स्टार भी उठा चुके हैं इसका लुत्फ

WATCH LIVE TV

 

Trending news