औरैया: भले ही यूपी पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है, लेकिन प्रत्याशियों के अनोखे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के औरेया जिला का है, जहां पर चुनाव में मिली हार के बाद एक प्रत्याशी ने हैंडपंप ही उखड़वा दिया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की है. वहीं, पुलिस जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी के लिए जाना पड़ता था दूर 
दरअसल, पंचायत चुनाव से पहले मिश्राबाद रोड किनारे बसे उमरैन गांव का एक प्रत्याशी ने पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इस दौरान पूरे गांव में चुनाव-प्रचार में लग गया. इस दौरान गांव के कुछ किसानों ने प्रत्याशी को पीने की पानी की समस्या को बताया. खेतों में काम कर रहे किसानों को ताजे पानी के लिए गांव में आना पड़ता था. 


VIDEO:पंचायत चुनाव में हुई थी हार, तमंचा लेकर ग्रामीणों को धमकाने पहुंच गया नेता का बेटा


रात-ओ-रात उखड़वा हैंडपंप
खेत में हैंडपंप लगवाने के लिए प्रत्याशी के कहने पर पूरे गांव से चंदा लिया गया. इसके बाद हैंडपंप गड़वाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी. फिर प्रत्याशी ने अपने खेत में हैंडपंप गड़वाने की अनुमति दे दी. चुनाव परिणाम आने पर वह चुनाव हार गया. हार होने के बाद वह इस कदर नाराज हो गया कि उसने रात-ओ-रात खेत पर लगा हैंडपंप उखड़वा दिया.


शादी में नकली गहने चढ़ाना लड़केवालों को पड़ा भारी, दूल्हा सहित पूरे बरातियों को बनाया बंधक


अपने खेत से हैंडपंप हटा रहे हैं तो आपत्ति क्यों? 
इस बात की जानकारी जब गांव में पहुंची तो किसान खेत पर पहुंच गए. वे विरोध करने लगें. इस दौरान किसानों और प्रत्याशी के बीच जमकर बहस भी हुई. किसानों ने कहा कि सभी के चंदे से हैंडपंप लगा था तो उसने कहा कि हम अपने खेत से हैंडपंप हटा रहे हैं. इसमें किसी आपत्ति क्यों है? प्रत्याशी ने भी ज्यादा चंदा दिया था.


9 साल के लड़के ने 10 साल की लड़की को खेलने बुलाया, फिर अपने 13 और 11 साल के दोस्तों के साथ मिल किया गैंगरेप


WATCH LIVE TV