अनोखा शिवलिंग जो साल में तीन बार बदलता है रूप, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगती है भीड़
Advertisement

अनोखा शिवलिंग जो साल में तीन बार बदलता है रूप, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगती है भीड़

भदोही के गोपीगंज तिलंगा में तिलेश्वरनाथ मंदिर है. यहां स्थापित शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि अज्ञातवास में रह रहे पांडवों ने तिलेश्वरनाथ के रूप में शिवलिंग की स्थापना की थी. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

अनोखा शिवलिंग जो साल में तीन बार बदलता है रूप, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगती है भीड़

भदोही: महाशिवरात्रि  का पावन पर्व पूरे देश में आज मनाया जा रहा है. भक्त सुबह से ही मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा आराधना कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी शिवलिंग के बारे में बताएंगे जिसके बारे में मान्यता है कि वह साल में तीन बार अपना रूप बदलती है.

Video: मुखौटा लगाकर बिल्ली बन गई शेर, देखकर हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

भदोही के गोपीगंज तिलंगा में तिलेश्वरनाथ मंदिर है. यहां स्थापित शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि अज्ञातवास में रह रहे पांडवों ने तिलेश्वरनाथ के रूप में शिवलिंग की स्थापना की थी. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

Cute बच्चे की प्यारी Smile पर दिल हार बैठेंगे आप! देखें Viral Video

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवलिंग का रंग साल में तीन बार बदलता है. यह गर्मियों में गेहुंआ, सर्दियों में भूरा, सावन में काला दिखता है. बताया जाता है कि इसका उल्लेख महाभारत के वन पर्व में भी है. शिवलिंग की लंबाई 19 फीट से भी ज्यादा है. मंदिर परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ भी है. श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के बाद पीपल पर काला सूत बांधकर मन्नत मांगते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news