''बसपा 2022 में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, ब्राह्मणों का समर्थन 2007 से भी ज्यादा''
Advertisement

''बसपा 2022 में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, ब्राह्मणों का समर्थन 2007 से भी ज्यादा''

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ''हम दलित, बैकवर्ड, फारवर्ड, मुस्लिम सबको लेकर चलेंगे. यूपी के 19 जिलों में यात्रा हो चुकी है, वहां हमें ब्राह्मणों का पूरा समर्थन मिल रहा है.''

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा. (File Photo)

लखनऊ: मायावती और उनकी पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए फिर से 2007 के फॉर्मूले पर काम कर रही है. पार्टी ने अपने कोर वोट बैंक दलितों के साथ ही ब्राह्मणों को भी रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है. सतीश चंद्र मिश्र ने का दावा है​ कि ब्राह्मण समाज 2007 की तुलना में इस बार ज्यादा समर्थन में है और उत्तर प्रदेश में  बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

मायावती बोलीं- मोदी सरकार के सही कार्यों को BSP का खुला समर्थन, साथ में कर दी यह बड़ी मांग

एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ''बसपा पूरी क्षमता से सरकार बनाएगी. प्रदेश को पिछले 10 सालों में काफी पीछे धकेल दिया गया, उसे वापस लाने के लिए और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनता बसपा की ओर देख रही है. मायावती जी के आह्वान पर 2007 में ब्राह्मण समाज हमारे साथ आया था और हमारी सरकार बनी थी. इस बार तो कहीं ज्यादा सपोर्ट देखने को मिल रहा है.''

एंबुलेंस ने घर तक आने से किया इनकार, तो घायल मां को चारपाई पर लेकर 7 किमी तक दौड़े बेटे

उत्तर प्रदेश में बसपा के घटते मत प्रतिशत के बारे में सतीश चंद्र मिश्रा का कहना है कि  सरकारी आंकड़ों के हिसाब से राज्य में ब्राह्मण समाज की आबादी 13 प्रतिशत और असल में साढ़े 16 प्रतिशत है. वहीं एससी वर्ग की आबादी  23 प्रतिशत और असल में 24 से 25 प्रतिशत है. अब 13 और 23 कितने होते हैं, खुद ही जोड़ लीजिए. थोड़े बहुत इधर-उधर होते हैं लेकिन 2007 में 80 फीसदी ब्राह्मण समाज ने साथ दिया था. इस बार 2007 से ज्यादा समर्थन मिल रहा है.''

वाराणसी: बुनकरों को कमर और जांघ दर्द से मिलेगी राहत, IIT-BHU ने बनाई स्पेशल कुर्सी

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ''साल 2007 में बहन मायावती जी ने समतामूलक समाज की स्थापना का वादा किया था. सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की बात की थी. राजनीतिक तौर पर हाशिए पर चले गए ब्राह्मण समाज ने हमारा साथ दिया और हमने उनका साथ दिया. उस बार 45 ब्राह्मण विधायक चुनकर आए थे. हम दलित, बैकवर्ड, फारवर्ड, मुस्लिम सबको लेकर चलेंगे. यूपी के 19 जिलों में यात्रा हो चुकी है, वहां हमें ब्राह्मणों का पूरा समर्थन मिल रहा है.''

WATCH LIVE TV

Trending news