UPPSC PCS Exam 2020: 1 अप्रैल से PCS 2020 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का Interview, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

UPPSC PCS Exam 2020: 1 अप्रैल से PCS 2020 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का Interview, जानें पूरी डिटेल

साक्षात्कार 1 से 8 अप्रैल तक दो शिफ्टों में लगातार आयोजित किए जाएंगे. पहली बार 4 अप्रैल रविवार को भी इंटरव्यू होगा.

UPPSC PCS Exam 2020: 1 अप्रैल से PCS 2020 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का Interview, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस-2020) के इंटरव्यू एक अप्रैल (गुरुवार) से शुरू होने जा रहे हैं. इंटरव्यू आठ दिनों में पूरा करा लिए जाएंगे और अप्रैल के मध्य तक अंतिम चयन परिणाम जारी होने की उम्मीद है. पीसीएस-2020 (PCS 2020) के अंतिम चयन परिणाम के साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का परीक्षा कैलेंडर पूरी तरह से पटरी पर आ जाएगा. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

दो शिफ्टों में होगा इंटरव्यू 
पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. साक्षात्कार 1 से 8 अप्रैल तक दो शिफ्टों में लगातार आयोजित किए जाएंगे. पहली बार 4 अप्रैल रविवार को भी इंटरव्यू होगा. हालांकि रविवार को सिर्फ पहले सत्र में इंटरव्यू होंगे. इंटरव्यू रिकार्ड आठ दिनों में पूरा कराने के लिए सात बोर्ड गठित किए गए हैं और रोज 112 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू बोर्ड के सामने उपस्थित होने को कहा गया है.

योगी सरकार की upsssc के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा यह काम

कुल 845 उम्मीदवार ने किया क्वालीफाई
आयोग ने 22 मार्च 2021 को मुख्य परिणाम की घोषणा की थी. जिसमें 845 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था. पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा इस साल 21 से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद जिले के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई. इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. मुख्य परीक्षा में 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने महज 54 दिनों में मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी एक नया रिकार्ड कायम किया था. माना जा रहा है कि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएगा.

अप्रैल से बदल जाएंगे ये सभी नियम, जानिए यूपी वालों की जेब पर क्या पड़ेगा असर?

कटऑफ डेट 15 अप्रैल
पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर 2020 को हुई थी उसका परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक हुई और उसका रिजल्ट आ चुका है. सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक अप्रैल से होना है.  845 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक सप्ताह में पूरा कराकर अगले एक हफ्ते में अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है. इसकी कटऑफ डेट 15 अप्रैल रखी गई है.  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवाओं (PCS) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) सर्विसेज एग्जाम 2020 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था.

आधिकारिक वेबसाइट 
uppsc.up.nic.in 

UPPSC PCS Interview Call Letter 2021 का डायरेक्ट लिंक
http://uppsc.up.nic.in/NoAccess.htm

KVS Admission 2021: एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, पढ़ लें जरूरी डिटेल

WATCH LIVE TV

Trending news