बिल जमा न करने के चलते दो दिनों तक कटी रही नोएडा के इस पॉश सोसाइटी की बिजली
Advertisement

बिल जमा न करने के चलते दो दिनों तक कटी रही नोएडा के इस पॉश सोसाइटी की बिजली

सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी सोसाइटी पर 45 लाख के बिजली बिल का बकाया था. जिसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे निगम ने सोसाइटी की बिजली काट दी.

 

बिल जमा न करने के चलते दो दिनों तक कटी रही नोएडा के इस पॉश सोसाइटी की बिजली

नोएडा: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहरों में से एक नोएडा की एक पॉश सोसाइटी की बिजली निगम ने करीब 2 से ज्यादा दिन तक काटे रखी. जिससे करीब 1200 परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी सोसाइटी पर 45 लाख के बिजली बिल का बकाया था. जिसके बाद बुधवार सुबह 10 बजे निगम ने सोसाइटी की बिजली काट दी.

बिजली कटने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बोर्ड परीक्षा देने वालों बच्चों को हुई. लोगों के फोन की बैटरी तक खत्म हो गई थी, जिसके चलते वे जरूरी फोन कॉल भी नहीं कर पा रहे थे. बुजुर्गों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्योंकि बिजली कटने से उन्हें लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

बिल्डर ने 48 घंटे बाद मामले का संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को कुछ पैसे जमा कराए. इसके बाद ही निगम ने सोसाइटी का बिजली कनेक्शन जोड़ा.

AOA अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि सोसाइटी में 26 मंजिल वाले दस टॉवर हैं. 1540 फ्लैटों में 1200 से अधिक परिवार रहते हैं. हर महीने बिल्डर प्रीपेड मीटर के जरिए बिजली का बिल वसूलता था. लेकिन निगम के पास बिल नहीं जमा करता था. जिसका खामियाजा सोसाइटी के लोगों को भुगतना पड़ा.

Trending news