खुशखबरी! नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे होगा काम
एसबीआई (SBI) आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन एसबीआई (Online SBI) खाते में नामांकित व्यक्ति का नाम जोड़ सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए खास सुविधा लेकर आया है. अगर आप भी अपने एसबीआई (State Bank Of India) खाते में नॉमिनी (Nominee) जोड़ना चाह रहे हैं लेकिन व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों. एसबीआई (SBI) आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन एसबीआई (Online SBI) खाते में नामांकित व्यक्ति का नाम जोड़ सकते हैं.
एसबीआई ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. ट्वीट कर लिखा "हमारे पास खुशखबरी है! अब एसबीआई के ग्राहक (SBI Customers) हमारी ब्रांच में जाकर या अपनी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं."
कैसे जोड़ सकते हैं नॉमिनी ( How To Add SBI Nominee)
आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा (Branch) में जाकर ऐसा कर सकते हैं
मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी आपको यह सुविधा मिलती है.
वहीं, आप नेट बैंकिंग के जरिए भी नॉमिनी जोड़ सकते हैं.
क्या है नॉमिनी जोड़ने का प्रोसेस ( SBI Nominee Add Process)
आप घर बैठे नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए भी नॉमिनी अपडेट कर सकते हैं.
सबसे पहल एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना होगा.
इसके बाद रिक्वेस्ट एंड इन्क्वॉयरी (Request and Enquiry) के विकल्प पर जाएं.
इसमें दिए गए विकल्पों में से ऑनलाइन नॉमिनेशन ( Online Nomination) का विकल्प चुनें.
इसके बाद आप नॉमिनी (Nominee) से संबंधित जानकारियां दर्ज करें.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा.
वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नॉमिनी का नाम खाते से जुड़ जाएगा.
गौरतलब है कि अगर किसी वजह से खाताधारक (Account Holder)की मृत्यु हो जाती है तो उस खाते में जमा राशि पर नॉमिनी का पूरा अधिकार होता है लेकिन नॉमिनी न होने पर खाताधारक (Account Holder) का पैसा बैंक (Bank) में ही रह जाता है.
WATCH LIVE TV