History Of 7 August: वैसे तो भारतीय इतिहास में तारीखों का विशेष महत्व रहा है. लेकिन एक ऐसा दिन है 7 अगस्त जिसका पूरी दुनिया में सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
History Of 7 August: वैसे तो भारतीय इतिहास में तारीखों का विशेष महत्व रहा है. लेकिन एक ऐसा दिन है 7 अगस्त जिसका पूरी दुनिया में सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. आइए जानते हैं देश दुनिया के इतिहास में 7 अगस्त के नाम दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में.
1606
शेक्सपियर के नाटक मैक्बेथ का पहली बार मंचन किंग जेम्स प्रथम के लिए किया गया.
1753
ब्रिटेन म्यूजियम की स्थापना की गई.
1905
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया.
1941
नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का निधन.
1944
पहले कैलकुलेटर के नाम पर 51 फुट लंबी, 8 फुट ऊंची और पांच टन वजन की एक विशाल मशीन का निर्माण.
1947
मुंबई नगर निगम को बिजली और परिवहन व्यवस्था औपचारिक रूप से हस्तांतरित हुई.
1957
अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
1960
अफ्रीका महाद्वीप के देश आइवरी कोस्ट को फ्रांस से आजादी मिली.
1985
गीत सेठी विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियन बने नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) भारत में बिलियर्ड्स के खेल का जिक्र हो तो गीत सेठी की बात होना लाजिमी है. गीत श्रीराम सेठी ने 1985 में आज ही के दिन विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के बॉब मार्शल को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी. दोनों के बीच तकरीबन आठ घंटे तक चले इस मैच की चर्चा लंबे समय तक रही थी.
1990
अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड शुरू किया.
1998
केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु.
2018
भारत देश में द्रमुक राजनीति का सशक्त चेहरा रहे एम. करुणानिधि का निधन.