भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं कर पाएगा दुश्मन! नजर रखने आ रहा है IIT Kanpur का विभ्रम
topStories0hindi840792

भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं कर पाएगा दुश्मन! नजर रखने आ रहा है IIT Kanpur का विभ्रम

आईआईटी कानपुर ने विभ्रम नाम का हल्का हेलीकॉप्टर विकसित किया है.

भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं कर पाएगा दुश्मन! नजर रखने आ रहा है IIT Kanpur का विभ्रम

लखनऊ:  देश की सीमाओं पर पिछले कुछ समय से लगातार तनाव चल रहा है. चीन की ओर से लगातार घुसपैठ की खबरें सामने आ रही हैं. कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर स्थिति असमान्य बनी हुई है. सरकार इसके लिए हर किस्म से जवाब देने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सेना को लगातार नए साजो-सामान से लैस किया जा रहा है. ऐसे में आईआईटी कानुपर (Kanpur IIT) ने एक कमाल का हेलीकॉप्टर 'विभ्रम' बनाया है. जो ना सिर्फ दुश्मनों की स्थिति का आसानी से पता लगाएगा, बल्कि भीड़ नियंत्रित करने का भी काम करेगा.

दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी: नहीं जानती किसी देश की सीमा, खोज-खोज कर करती है दुश्मन का सफाया

4 किलो का है ये हेलीकॉप्टर
आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी Endure Air ने 'विभ्रम' नाम का हल्का हेलीकॉप्टर विकसित किया है. खास बात है कि ये सिर्फ चार किलो का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके वजन को सेना को ध्यान में रख कर बनाया गया है.  हल्के वजन से किसी भी परिस्थिति इसके संचालन में काफी आसानी होगी. 3 फरवरी से शुरू हो रहे बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े शो एयरो इंडिया 2021 में यह लोगों के बीच आकर्षण का विषय भी बनेगा.

6 फीट लंबी, 2.5 फीट मोटी, यूपी के इस जिले में उगाई जाती है स्पेशल मूली

क्या-क्या है खासियत
आईआईटी कानपुर ने ट्वीट करके बताया कि इस हेलीकॉप्टर की क्या-क्या खासियत है. ये दुश्मन पर नजर बनाने के अलावा वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग, लॉन्ग रेंज एंड एंडुरेंस, ऑब्सट्रेल अवॉइडेंस, लॉन्ग वीडियो स्ट्रीमिंग और सटीक नेविगेशन जैसे काम कर सकेगा.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिडार तकनीक से इसे लैस किया गया है. जिसके जरिए यह पहाड़, नदी या पेड़ होने के बावजूद  जमीन की स्थिति का पता लगाएगा. साथ में एक और खास बात है कि ये हेलीकॉप्टर पूरी तरह से देश में बना है. जो आत्मनिर्भर भारत अभियान पर पूरी तरह से सटीक बैठता है.

WATCH LIVE TV

Trending news