उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाता है. इन ट्रेनों से यात्री आ सकेंगे और त्योहार मनाकर वापस भी जा सकेंगे.
Trending Photos
Holi Special Trains: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने होली पर रेल में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी. ये ट्रेनों 19 से 1 अप्रैल तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें: काम की खबर! होली में जाना है घर तो देख लें Holi Special Trains की लिस्ट, मिलेगा कंफर्म टिकट
18 ट्रेनों की लिस्ट जारी
उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाता है. उत्तर रेलवे ने बयान में कहा कि वह विभिन्न गंतव्यों के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों से यात्री आ सकेंगे और त्योहार मनाकर वापस भी जा सकेंगे. कुछ ट्रेनों को रेलवे ने होली के बाद काम पर वापसी करने के लिए भी चलाया है. इनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
ये है पूरी लिस्ट
इसके अलावा भी भारतीय रेलवे ने किया कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली (Holi) पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग और संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अंबाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलाई जाएगी. अगर आप होली (Holi) पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो आप इन ट्रेनों को देख सकते है. इस साल होली 29 मार्च, 2021 को खेली जाएगी और 28 मार्च रविवार को होलिका दहन (Holika Dahan) होगा. इसके अलावा रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है.
नोएडा मेट्रो में एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम, प्रचार के साथ कमाई का NMRC ने बनाया गजब का प्लान
बता दें कि इन ट्रेनों के संचालन से होली के त्योहार पर अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. यानी लोगों के पास कई ट्रेनों के विकल्प मौजूद होंगे. इससे निजी वाहनों से अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी.
सुविधानुसार कराएं अपने रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन (Reservation)
इन तमाम ट्रेनों में से यात्री अपनी सुविधानुसार अपने रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन (Reservation) करा सकते हैं. समय से पहले रिजर्वेशन करा कर लोग होली पर होने वाली भीड़ से बच सकते हैं. रेलवे की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में कई रूटों के लिए और भी ट्रेनें दी जाएंगी. इस मार्ग पर ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. रेलवे में यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) और कोविड नियमों का पालन करना होगा.
होली पर जाना है घर और चाहिए कंफर्म टिकट तो चेक कर लें इन SPECIAL ट्रेनों की पूरी लिस्ट
WATCH LIVE TV