जितिन प्रसाद ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में भाजपा जॉइन करने के पीछे की अपनी रणनीति का खुलासा किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 8 महीने का समय बचा है, इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यूपी में पार्टी के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
बीजेपी आने वाली पीढ़ियों के हित में कर रही काम
जितिन प्रसाद ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में भाजपा जॉइन करने के पीछे की अपनी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ''भाजपा में आने का मेरा फैसला कोई क्षणिक नहीं है, बल्कि लंबे वक्त से इस तरह की मांग की जा रही थी. अगर किसी दल में रहकर जनता की सेवा नहीं हो सकती तो यह फैसला लेना पड़ा. भाजपा देशहित और आने वाली पीढ़ियों के हित में काम कर रही है, ऐसे में मैं उसके साथ जुड़ गया हूं.''
यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस के 'बेअसर जितिन' BJP के लिए कैसे साबित हो सकते हैं 'असरदार'
मैंने किसी डील के तहत बीजेपी में नहीं आया हूं
भाजपा में रहकर जितिन प्रसाद केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहेंगे या फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं कोई डील करके नहीं आया हूं. आगे की राजनीति बीजेपी के साथ ही जारी रहेगी. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरा करेंगे.'' जितिन प्रसाद ने कहा कि राजनीति में रहते हुए देश के बारे में सोचना पड़ता है. भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा और हित में काम कर रही है.
मुझे पद की लालसा नहीं है
जितिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने किसी पद की लालच में भाजपा नहीं जॉइन की है. कांग्रेस पार्टी अब जनता से दूर हो गई है और वह जनता की भावनाओं के अनुरुप काम नहीं कर पा रही है. जितिन का कहना है कांग्रेस में रहकर कि हमारी ऊर्जा व्यर्थ हो रही थी. हम चुनाव लड़े लेकिन हार गए क्योंकि लोगों में पीएम मोदी के लिए भावना है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य (उत्तर प्रदेश) से मैं आता हूं, वहां कांग्रेस का कोई महत्व नहीं है.
जितिन प्रसाद: यूं ही कोई तीन दशकों का संबंध नहीं तोड़ता, कुछ तो वाजिब वजह रही होगी
कांग्रेस दिशाहीन हो गई है
कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर जितिन प्रसाद ने कहा कि अब वह भाजपा कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस में क्या होना है, उनके नेता तय करेंगे. जितिन ने कहा कि बीते 6-7 साल में कांग्रेस में लगातार गिरावट हुई है. मैंने कई बार अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. कांग्रेस छोड़ने का फैसला मुश्किल था, क्योंकि 3 पीढ़ियों का जुड़ाव रहा है. कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो गई है.
WATCH LIVE TV