Indian Army Recruitment Rally 2021: यूपी में 10वीं पास के लिए निकली सेना भर्ती रैली, जल्द करें आवेदन
Advertisement

Indian Army Recruitment Rally 2021: यूपी में 10वीं पास के लिए निकली सेना भर्ती रैली, जल्द करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार पूरा नोटफिकेशन जरूर पढ़ लें. इसके अलावा आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए ही करें. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: भारतीय सेना भर्ती ( Indian Army Recruitment 2021) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के  (MEERUT RALLY) में भर्ती निकली है. इसमें कई जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि सेना की तरफ से हर वर्ष जीडी कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियां की जाती हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार पूरा नोटफिकेशन जरूर पढ़ लें. इसके अलावा आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए ही करें. क्योंकि सेना भर्ती के नाम पर उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी की जाती है.

Cute बच्चे की प्यारी Smile पर दिल हार बैठेंगे आप! देखें Viral Video

ARO MEERUT ARMY RALLY
भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. इसमें इन जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे.

1.  सहारनपुर
2.  शामली
3.  मुजफ्फरनगर
4.  बिजनौर
5.  अमरोहा
6.  रामपुर
7.  मुरादाबाद
8.  बुलंदशहर
9.  गौतमबुद्ध नगर
10.  बागपत
11.  गाजियाबाद
12.   मेरठ 
13.  हापुड़

Video: चचा की करतब बाजी देखकर रह जाएंगे दंग, देखिए कैसे कर रहे Juggling

1. रजिस्ट्रेशन करने की तारीख - 13 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 

2. भर्ती रैली की तारीख - 12 मई से 31 मई 2021 मुजफ्फरनगर चौधरी चरण सिंह स्टेडियम.

सोल्जर ( जनरल ड्यूटी) -
आयु सीमा - 17 1/2 से 21 वर्ष
( 1 अक्टूबर 2000 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद न हुआ हो) 

शैक्षिक योग्यता 
दसवीं/मैट्रिक 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो. सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक हों. 

अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.  नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

WATCH LIVE TV

Trending news