KVS Recruitment 2021: केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, बिना Exam दिए पा सकते हैं नौकरी
Advertisement

KVS Recruitment 2021: केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, बिना Exam दिए पा सकते हैं नौकरी

केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 24, नोएडा (उत्तर प्रदेश) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों (Teaching and non-teaching positions) के लिए कॉन्ट्रेक्ट (Contract) के आधार पर भर्ती की जा रही है. जल्दी करें 19 और 20 फरवरी को साक्षात्कार. जानें पूरी जानकारी.

KVS Recruitment 2021: केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, बिना Exam दिए पा सकते हैं नौकरी

नई दिल्ली: देश भर के विभिन्न शहरों में स्थित केंद्रीय विद्यालयों (Central schools) में कॉन्ट्रेक्ट टीचर (पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और अन्य) की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय,सेक्टर 24, नोएडा (उत्तर प्रदेश) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों (Teaching and non-teaching positions) के लिए कॉन्ट्रेक्ट (Contract) के आधार पर भर्ती की जा रही है.

  1. केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां 
  2. भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी भर्ती 
  3. 19 और 20 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू

यूपी में 9108 दिव्यांग छात्राओं को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए क्या है प्रोसेस

19-20 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू 
इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (KVS Recruitment 2021) के भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे KVS नोएडा द्वारा 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित Walk-in-interview  में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार KVS Noida की आधिकारिक वेबसाइट ( noida.kvs.ac.in) से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भर्ती
केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर - 24, NOIDA ने  सत्र 2021-22 के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर PRT, TGT, PGT और अन्य पदों की भर्ती के लिए भर्ती की जाएगी

वॉक-इन- इंटरव्यू शेड्यूल
केवीएस नोएडा (KVS, Noida) की ओर से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार इंटरव्यू के शेड्यूल (Interview Shedule) इस प्रकार हैं.

तारीख- 19 फरवरी और 20 फरवरी 2021

टाइम - सुबह 08:00 बजे

अगले तीन महीने में ग्रेटर नोएडा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, योगी सरकार कर रही ऐसा काम

केन्द्रीय विद्यालय रिक्ति विवरण

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस,
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत,
अन्य पद - कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर

वॉक इन इंटरव्यू के लिए जारी निर्देश

  • KVS नोएडा की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, अभ्यर्थियों को INTERVIEW के लिए आने से पहले योग्यता मानदंडों की स्वयं जांच कर लेनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों को अपने साथ KVS द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार RESUME लेकर जाना होगा.
  • CANDIDATE को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण- पत्रों की मूल प्रतियों को सत्यापन के लिए साथ लेना जा होगा.
  • बता दें कि उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए टीए/डीए देय नहीं होगा.

Address-  नोएडा- सेक्टर 24

अब मनचाहे जिले में पा सकेंगे तैनाती, बेसिक शिक्षा परिषद के 4868 टीचरों के परस्पर तबादले

WATCH LIVE TV

Trending news