अमित त्रिपाठी\महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक लड़की की रविवार को शादी थी. चौक थाना क्षेत्र से बारात आनी थी. शादी को लेकर लड़की के घर सारी तैयारियां हो गई थी. लड़की के घर शादी को लेकर कार्ड बंट गया था और चंद मेहमान भी आ चुके थे. हल्दी और मेहंदी की रस्म भी पूरी हो गई थी. लेकिन रविवार की सुबह दूल्हे ने लड़की को फोन कर शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद हाथ में मेहंदी रचाए दुल्हन एसपी कार्यालय पहुंच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होनी थी लव मैरिज शादी
हाथों में मेहंदी लगाए युवती ने बताया कि वह अपनी मां-बाप की इकलौती संतान है. ननिहाल में भी उसको नेवासा मिला है. ननिहाल में रहने के दौरान ही युवती चौक क्षेत्र के इस युवक के सम्पर्क में आई.प्यार-मोहब्बत परवान चढ़ने के बाद 16 मई को शादी की तारीख तय हुई थी.


चुनाव से पहले प्रत्याशी ने ग्रामीणों से चंदा ले लगवाया हैंडपंप, हारा तो उखाड़वाकर दिया फेंक, जानें पूरा मामला


युवती ने लगाया गंभीर आरोप 
युवती का आरोप है कि युवक उसके साथ शादी के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुका है. दहेज के लिए पैसा भी दिया जा चुका है, लेकिन ऐन वक्त पर उसने शादी से इनकार कर दिया है. हाथ में मेहंदी लगाए एसपी कार्यालय पहुंची युवती को वहां से महिला थाने भेज दिया गया. महिला थाने से मामला और युवती दोनों को चौक थाने भेज दिया गया, जहां पूरे दिन पंचायत होती रही. दोनों पक्ष के काफी संख्या में लोग जमा हो गए लेकिन बात नहीं बन पाई.


शादी में नकली गहने चढ़ाना लड़केवालों को पड़ा भारी, दूल्हा सहित पूरे बरातियों को बनाया बंधक


'जेल जाना पसंद है लेकिन शादी नहीं'
शादी के दिन ही लड़के ने फोन कर लड़की को बताया कि वह अब शादी नहीं करेगा जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बैठाकर पंचायत के माध्यम से हल निकालने का प्रयास किया. लेकिन, लड़के की जिद है कि अब वह जेल चला जाएगा. लेकिन, उस लड़की से शादी नहीं करेगा. लड़के ने भी चौक थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है. लड़के का कहना है कि शादी से पहले ही वो लड़की को काफी पैसा दे चुका है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़के के पास लड़की का एक वीडियो है. जिसके कारण वह जेल जाने को तैयार है लेकिन लड़की से शादी करने के लिए इंकार कर रहा है. 


एक विवाह ऐसा भी: बारात पहुंचते ही दूल्हा गायब, फिर अगुवा के भाई से हुई शादी


क्या बोली पुलिस?
चौक एसओ अजीत कुमार ने बताया महिला थाने से ट्रांसफर होकर युवती का मामला चौक थाने पर आया है. रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई. युवती शादी की जिद पर अड़ी है, जबकि लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में अभी कोई समाधान नहीं निकला है. तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.


FUNNY VIDEO: काफी शातिर है ये मछली, देखिए कैसे कछुए को बनाया मूर्ख


WATCH LIVE TV