यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 17 मार्च तक रद्द, इनका बदला रूट
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 17 मार्च तक रद्द, इनका बदला रूट

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम किया जाएगा. जिसके चलते झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को 8 मार्च से 17 मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें के रूट भी बदले गए हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 17 मार्च तक रद्द, इनका बदला रूट

लखनऊ: कानपुर (Kanpur) के रास्ते लखनऊ आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. रेल खंड पर निर्माणकार्य के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. कुछ ट्रेनों को कैसिल भी कर दिया गया है. त्योहार का समय है इसके चलते पैसेंजरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अंडरगारमेंट में छिपाकर और पेस्ट बनाकर लाया गया सोना, कस्टम ने 5 तस्करों को दबोचा, एक निकला कोरोना पॉजिटिव

किया जाएगा रेल खंड पर दोहरीकरण का काम
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम किया जाएगा. जिसके चलते झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को 8 मार्च से 17 मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें के रूट भी बदले गए हैं.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 
लखनऊ-झांसी-लखनऊ इंटरसिटी-17 मार्च 
ट्रेन नंबर 02032 गोरखपुर से 8 से 15 मार्च तक नहीं चलेगी
ट्रेन नंबर 02031 पुणे से 10, 14 और 17 मार्च को नहीं चलेगी.
ट्रेन 09465 अहमदाबाद से 13 मार्च को और 09466 दरभंगा से 15 मार्च को रद्द रहेगी

राजस्थान की ट्रेनें भी रहेंगी बाधित 
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 18 और 19 मार्च को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी. वहीं 20 मार्च को उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्शनगर-मदार होकर और 22 मार्च को 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी.

अब स्कूलों में मिलेगी ऑनलाइन नियुक्ति, इन टीचरों को मिलेगी वरीयता

WATCH LIVE TV

Trending news