नई दिल्ली: Indian Cricket Team के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. फैंस क्रिकेट किंग धोनी के नए लुक को देखकर काफी हैरान हैं, लेकिन किसी को नहीं समझ आ रहा कि 'सीन क्या है'? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MS Dhoni का ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है. वैसे तो वायरल तस्वीर और वीडियो देखने में कोई ऐडवर्टीजमेंट लग रहा है. इस वीडियो में धोनी सिर मुंडवाए हुए हैं और बौद्ध भिक्षुक (Monk) जैसे नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में किसी जंगल के बीच में नजर आ रहे हैं. धोनी वीडियो में कह रहे हैं, 'जल्द जान जाएंगे क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्र!'



गौरतलब है कि IPL के 14वें सीजन के लिए धोनी की टीम Chennai Super Kings जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. 10 अप्रैल को CSK दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलकर अपनी पारी की शुरुआत करेगी. इसी बीच धोनी का यह वीडियो देखकर फैंस उत्सुक हो गए हैं. 
अब जानना ये है कि पूर्व कप्तान किस चीज की शुरुआत करने वाले हैं. 


WATCH LIVE TV