मुजफ्फरनगर: भैंसा-बुग्गी को रोड से गुजरते तो अक्सर आपने देखा होगा, लेकिन अगर इसको कोई आला अधिकारी चलाता नजर आ जाए तो आप भी चौंक जाएंगे. मामला मुजफ्फरनगर जिले का है, जहां की डीएम सेल्वा कुमारी जे. का अलग ही अंदाज दिखा. वह मस्ती से भैंसा-बुग्गी चलाती दिखीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
डीएम ने भैंसा-बुग्गी चलाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुजफ्फरनगर में पोस्टिंग होने के बाद से वह यह करना चाहती थीं. आज मौका मिला, जिसमें उन्हें बेहद मजा आया.
संडे को बनाया फन-डे
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने अपनी फैमिली के साथ संडे को यादगार बनाया. उन्होंने जिलाधिकारी आवास के बाहर मेरठ रोड पर भी कुछ दूरी तक बुग्गी की सवारी की. इसके बाद डीएम आवास में भी काफी देर तक बुग्गी चलाई. सोशल मीडिया पर शेयर किए इन यादगार लम्हों को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. यूजर्स इस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
Since I am in Muzzaffarnagar, I had to try this and I Loved it. pic.twitter.com/VAwEKx7GWY
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) March 7, 2021
WATCH LIVE TV