नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग अगले 15 दिन 10 से 4 रहेगा बंद, जानिए वजह
Advertisement

नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग अगले 15 दिन 10 से 4 रहेगा बंद, जानिए वजह

सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते भेड़िया पखाड़ के पास 15 दिनों तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

फाइल फोटो

नैनीताल: कुमाऊं क्षेत्र के व्यवस्तम मार्गों में से एक नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग 22 फरवरी से 7 मार्च तक बंद रहेगा. सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते भेड़िया पखाड़ के पास 15 दिनों तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. जबकि बाकि समय यातायात सुचारू रहेगा. इस दौरान हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले वाहन हल्द्वानी-भीमताल-भवाली होते हुए नैनीताल जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक एनएच-87 दोगड़ा के पास बेहद संकरा होने के कारण यातायात के लिए असुरक्षित है. ऐसे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस दौरान पहाड़ी कटान होने की वजह से जिला प्रशासन ने यातायात रोकने के आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने NH पर कार्य करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.

जिला प्रशासन के आदेश के तहत प्रतिबंधित समय के बाद यातायात संचालित करने से पहले मार्ग से मलबा और पत्थर हटाना होगा. साथ ही पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी मौके पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है. विभागीय अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण के दौरान चेतावनी व दिशा सूचक बोर्ड लगाने के आदेश भी दिए हैं.

Trending news