नई दिल्ली: 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की तस्वीर हर देशवासी के दिमाग में बसी है. उस दिन आतंकवादी हमले में देश ने अपने 40 से ज्यादा जवानों को खोया था. उनमें से ही एक थे कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल. शहादत के समय उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे. उनकी 27 वर्षीय पत्नी नीतिका कौल ढौंडियाल विधवा हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह पूरे जोश के साथ इंडियन आर्मी में शामिल हो गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध शराब पकड़ने आए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तालाब में कूदकर बचानी पड़ी जान


दुख से उबर कर शुरू की सेना में भर्ती होने की तैयारी
मेजर की पत्नी होने के नाते नीतिका ने ना केवल अपने दुख को सहा, बल्कि उन्होंने पति की मौते के बाद सेना में जाने का फैसला लिया. पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू और एग्जाम क्लियर कर लेफ्टिनेंट पद पर तैनात होने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. उनकी मेहनत रंग लाई और नीतिका कौल आज लेफ्टिनेंट निकिता कौल बन गईं. 


वाराणसी: काशी की हवा देशभर में सबसे साफ, शुक्रवार को एक्यूआई 28 तक पहुंचा


चेन्नई एकेडमी में पूरी की ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, मेजर विभूति की शहादत के महज 3 महीने बाद ही नीतिका ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) का फॉर्म भरा. एग्जाम पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) में इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया और फिर ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की. अब नीतिका ने लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन कर ली है. 


फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बन करोड़ों की ठगी करने वाला योगेश तिवारी गिरफ्तार, दर्ज हैं 80 केस


सामाजिक कार्यों में आगे रहती हैं निकिता
इस बात में कोई शक नहीं कि नीतिका ने लाखों महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. बताया जा रहा है कि नीतिका सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रही हैं. पिछले साल ही उन्होंने हरियाणा पुलिस को एक हजार PPE किट्स दिलाए थे. उस दौरान हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने भी उन्हें धन्यवाद किया था.


WATCH LIVE TV