UP Panchayat Chunav Results: कोरोना में बंद हुई कोचिंग, तो सरपंच बन गए गुरुजी
Advertisement

UP Panchayat Chunav Results: कोरोना में बंद हुई कोचिंग, तो सरपंच बन गए गुरुजी

आजाद पटेल का प्रधान बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. एम.ए, बीएड, टेट, सुपर टेट क्वालीफाई करनेवाले अजाद पटेल सरकारी टीचर बनना चाहते थे. लेकिन बन गए प्रधान.

आजाद पटेल

महाराजगंज: यूपी पंचायत चुनाव में महाराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक के रुदलापुर निवासी आजाद पटेल पंचायत चुनाव में प्रधान चुने गए हैं. आजाद पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पूर्व प्रधान दामोदर वर्मा को 154 मतों से सियासी अखाड़े में चित्त कर दिया हैं. आजाद पटेल को कुल 654 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी दामोदर वर्मा को सिर्फ 500 मतों से संतोष करना पड़ा.

बनना चाहते थे टीचर बन गए प्रधान
आजाद पटेल का प्रधान बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. एम.ए, बीएड, टेट, सुपर टेट क्वालीफाई करनेवाले अजाद पटेल सरकारी टीचर बनना चाहते थे. कई बार वैकेंसी आने के बावजूद एम.ए, बीएड, टेट, सुपर टेट में अव्वल दर्जे से पास आजाद पटेल को हाई स्कूल में कम अंक होने की वजह से हर बार बाहर का रास्ता देखना पड़ा. आजाद सरकारी नौकरी तो नहीं कर सके. लेकिन, प्रधान बनने का उनका सपना पूरा हो गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए प्रधान, जीत के बाद जुटा ली भारी भीड़

कोरोना काल में बंद हो गई थी कोचिंग
कोरोना काल की आपदा में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों के बन्द होने की वजह से जब आजाद पटेल का रोजगार छीन गया, तब आजाद पटेल ने ठान लिया कि इसी आपदा में बेहतर अवसर निकाल कर रहेंगे. इसके बाद पंचायत चुनाव में उतर गए.

उत्तराखंड पुलिस का यह जवान बना 'मेडिसिन मैन', लॉकडाउन में घरों तक पहुंचा रहा दवाइयां

मझे हुए खिलाड़ी को दी शिकस्त
आजाद ने अपने प्रतिद्वंदी सियासी अखाड़े के मझे हुए खिलाड़ी पूर्व प्रधान दामोदर वर्मा को सियासी शिकस्त देने में सफल रहे. गांव की जनता ने उनपर भरोषा जताया और उनको पांच वर्षो तक गांव की सेवा करने का अवसर दे दिया है.

FUNNY VIDEO: रोड पर खड़ी थी पुलिस, मक्के के खेत से चोरी चुपके निकली बारात

WATCH LIVE TV

Trending news