प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट अनिल भूषण के कर्नलगंज स्थित घर के बाहर बमबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अधिवक्ता के घर के सामने बम फोड़े और वहां से फरार हो गए. बता दें, एडवोकेट अनिल भूषण रिटायर्ड जज अशोक भूषण के भाई हैं. जस्टिस अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हैं और प्रयागराज के अशोक नगर इलाके में रहतें है. यह बात भी ध्यान देने वाली है कि जस्टिस अशोक भूषण ने श्रीराम मंदिर पर फैसला सुनाने वाली बेंच में शामिल थे. वहीं, कर्नलगंज में उनका पैतृक मकान है, जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और उनके भाई अनिल भूषण परिवार के साथ रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPPSC की APS 2013 की भर्ती निरस्त, नए सिरे से निकलेगा विज्ञापन, इन कैंडीडेट्स को भी मिलेगा मौका


पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
यह बमबाजी बीती सोमवार शाम को हुई. जानकारी मिली है कि इस वारदात से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी आनन-फानन में वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जांच में पता चला कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घर की दीवार पर फेंका सुतली बम फेंका था. ऐसे में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. इस वीडियो से कुछ संदिग्धों के बारे में पता चला है. अब आगे की जांच में पुलिस जुट गई है. 


झांसी: मां करती हैं सिलाई का काम, बेटी ने सिल्वर मेडल जीतकर किया देश का नाम रौशन


आसपास के इलाके में की गई नाकाबंदी
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी युवक कौन हैं या किस मकसद से वहां आए थे, इसका अभी पता नहीं चला है. हालांकि, पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और एक्शन में आ गई है. बताया जा रहा है कि हाशिमपुर चौराहे से लेकर आसपास के सारे एरिया में नाकाबंदी कर दी गई है और गाड़ियों की चेकिंग हो रही है. लेकिन सनसनी फैलाने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. जल्द जांच कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा और इसके पीछे क्या प्लानिंग थी इसे सामने लाया जाएगा.


WATCH LIVE TV