भारतीय पहलवान Ravi Dahiya की तरकश के वह दो तीर, जो आज देश को दिला सकते हैं गोल्ड मेडल
जिले के मुग़लसराय स्थित कुश्ती ग्राउंड में कोच और पहलवानों ने भारतीय पहलवानों की जीत के लिए पूजा की और प्रार्थना की कि गुरुवार को भारतीय पहलवान कुश्ती के फाइनल प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वी पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीतें.
चंदौली: टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार का दिन कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के लिए अहम है. देश को उम्मीद है कि गुरुवार को टोक्यो ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल मिल सकता है. बुधवार को रवि दहिया ने सेमी फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. रवि दहिया की जीत को लेकर रेलवे के पहलवान भी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने भगवान की पूजा कर प्रार्थना की कि गुरुवार को फाइनल मुकाबले में रवी दहिया गोल्ड पर निशाना साधें.
'व्यक्तिगत दुश्मनी' की वजह से नहीं मिलेगी सरकार से सुरक्षा, खुद को VIP समझने का है प्रचलन: हाई कोर्ट
कोच और पहलवानों ने की प्रार्थना
जिले के मुग़लसराय स्थित कुश्ती ग्राउंड में कोच और पहलवानों ने भारतीय पहलवानों की जीत के लिए पूजा की और प्रार्थना की कि गुरुवार को भारतीय पहलवान कुश्ती के फाइनल प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वी पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीतें. रवि दहिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है और आज फाइनल मुकाबला है. पूर्व मध्य रेल के पहलवान से लेकिर कोच तक सभी ने इसके लिए प्रार्थना की है.
ये दो दांव दिलाएंगे गोल्ड
गौरतलब है कि टोकियो ओलिंपिक में आज का दिन भारत के लिए अहम है. जब कुश्ती के खेल में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय पहलवान रवि दहिया फाइनल मुकाबले में उतरेंगे. देश के करोड़ों लोगों की निगाहें टीवी पर टिकी रहेंगी. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के कुश्ती कोच केके सिंह ने बताया कि पहलवान रवि दहिया के दो दांव प्रमुख हैं. दोहरी पट्ट और काला जादू. ये दोनों दांव से रवि दहिया अपने विरोधी को चित्त करने में माहिर हैं. ECR के कोच का कहना है कि यही दो दांव भारत को गोल्ड दिलाएंगे. हम सब को पक्का यकीन है कि रवि जरूर जीतेंगे. सेमीफाइनल में मिली जीत से खुश होकर पहलवानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयां भी दीं.
WATCH LIVE TV