यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BSP ने बिठूर सीट पर उतारा अपना पहला प्रत्याशी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BSP ने बिठूर सीट पर उतारा अपना पहला प्रत्याशी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

UP Assembly Election: मायावती की बीएसपी ने सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा बिठूर सीट के लिए की. इस दौरान पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की कोशिश की गई.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: BSP ने बिठूर सीट पर उतारा अपना पहला प्रत्याशी, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद बज चुका है. सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पसीने बहाने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि बसपा की ओर से कानपुर में बिठूर विधासनभा से रमेश यादव को उम्मीदवार बना गया है. सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर की उपस्थित में रमेश यादव को विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया. 

राम जन्मभूमि परिसर में दिखेंगे रामकथा के प्रसंग, लगाई जाएंगी रामायणकालीन आधारित मूर्तियां

कार्यक्रम में हुई घोषणा
मायावती की बीएसपी ने सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा बिठूर सीट के लिए की. इस दौरान पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की कोशिश की गई. ऐसी बात भी सामने आ रही है कि शायद बसपा जल्द ही 5 और सीटों पर भी उम्मीदवार जल्द घोषित कर देगी. 

UP में कोरोना के ग्राफ में फिर आया उछाल, इससे पहले स्थिति चिंताजनक बने, हो जाएं सावधान

कौन हैं रमेश यादव
आपने देखा होगा कि चुनाव के समय में सबसे पहले बसपा ही अपने उम्मीदवार उतारती है. हालांकि, कई बार ऐसा हुआ कि उनमें से कुछ को चुनाव के ठीक पहले उम्मीदवारी से हटा दिया गया हो. लेकिन, रमेश यादव बसपा के पुराने विश्वासपात्र हैं. वह 13 साल से बसपा से जुड़े हैं और पार्टी में मण्डल स्तर पर कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं, रमेश का परिवार भी राजनीति में काफी सक्रिय है. पत्नी समेत परिवार के कई सदस्य ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत तक में गद्दी संभाल चुके हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news