यूपी कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमितों की घट रही संख्या, पिछले 24 घंटे में 29192 नए केस, 288 की मौत
Advertisement

यूपी कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमितों की घट रही संख्या, पिछले 24 घंटे में 29192 नए केस, 288 की मौत

प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या 285832 केस हैं. लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3058 नए केस, 26 की मौत आए हैं. 

यूपी कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमितों की घट रही संख्या, पिछले 24 घंटे में 29192 नए केस, 288 की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 29192 नए केस सामने आए हैं और 288 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि इसी अवधि में 38,687 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस की संख्या 285832 केस हैं. लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3058 नए केस, 26 की मौत आए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 36384 हैं. गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1446 नए केस, 13 की मौत और 7982 एक्टिव मामले हैं. 

आपको बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,983 नए केस नए मामले सामने आए. वहीं 36,650 मरीजों डिस्चार्ज हुए.जबकि 24 घंटे में कोरोना के कारण यूपी में 290 लोगों की मौतें हुई थी. 

प्रदेश में अब तक 10,43,134 लोग कोविड को हराकर ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों में 2,29,440 सैम्पल टेस्ट हुए, जिसमें 1,29,000 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए है. उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है. इसके अलावा 'टेस्ट, ट्रैक ट्रीट' के हिसाब से कार्यवाही तेजी करने के निर्देश दिए गए हैं. 

नीचे देखें जिलावार संक्रमितों की संख्या 

जिलों में बनेगी टीम-9
कोरोना संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कोविड19 मैनेजमेंट की समीक्षा की. इतना ही नहीं सीएम ने राज्य की तर्ज पर जिले में टीम-9 बनाने का आदेश दिया है. कोरोना से जंग जीतने के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी सीएम ने टीम को दिए हैं.

गुरुवार तक लगाया गया लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के खतरे को रोकने के लिए लॉकडाउन दो दिन और बढ़ा दिया गया है. पहले ये लॉकडाउन मंगलवार सुबह तक था. लेकिन अब गुरुवार सुबह 7.00 बजे तक पाबंदियां लगी रहेंगी. यानी अब मंगलवार और बुधवार भी कोविड लॉकडाउन रहेगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news