UP Corona Update: यूपी में कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 17775 नए मामले
Advertisement

UP Corona Update: यूपी में कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 17775 नए मामले

पिछले 24 घंटों में 19425 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 1359676 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. यूपी में वर्तमान में 204658 कोरोना एक्टिव केस हैं. 

UP Corona Update: यूपी में कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 17775 नए मामले

लखनऊ: कोरोना पर काबू पाने की योगी सरकार की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए केस में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना संक्रमण के 17775 नए केस सामने आए हैं. जबकि 281 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 19425 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 1359676 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. यूपी में वर्तमान में 204658 कोरोना एक्टिव केस हैं. 

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोत्तरी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 12 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार की गिरावट आई है और रिकवरी रेट बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 30 अप्रैल को प्रदेश में उपचाराधीन कुल मामलों की संख्या 310000 थी जो इस वक्त घटकर दो लाख चार हजार 658 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 253957 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 

यहां देखें जिलेवार लिस्ट 
राजधानी लखनऊ में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 856 नए मामले सामने आए हैं, जो पहले की अपेक्षा कम है. वहीं, कानपुर में 288 केस, वाराणसी में 772, प्रयागराज में 240, मेरठ में 1070 और गौतमबुद्ध नगर में 747 नए मामले सामने आए हैं. नीचे देखें पूरी सूची...

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news