UP Coronavirus Update: 24 घंटे में आए 500 से भी कम केस, कुल संक्रमित 8900
Advertisement

UP Coronavirus Update: 24 घंटे में आए 500 से भी कम केस, कुल संक्रमित 8900

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे मे 2.90 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें केवल 400 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 

UP Coronavirus Update: 24 घंटे में आए 500 से भी कम केस, कुल संक्रमित 8900

लखनऊ: उत्तर प्रदेशवासियों के लिए एक राहत की खबर है. कई दिन बाद आज राज्य में कोरोना के दैनिक मामले 500 से कम आए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 400 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछली बार 21 मार्च को 500 से कम केस आए थे. इसी के साथ पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2% रह गई है और रिकवरी रेट 98.2% हो गया है. बता दें, बीते एक दिन में 1221 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं. इससे जाहिर होता है कि सीएम योगी की जी तोड़ मेहनत और 'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' फॉर्मूला असरदार साबित हुआ है.

कैदी ने महिला डिप्टी जेलर को जड़ दिया थप्पड़, हत्या के आरोप के बाद एक और केस दर्ज

9000 से कम हुए एक्टिव  केस
24 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले प्रदेश में अब केवल 8900 सक्रिय केस हैं. यह आंकड़ा लगातार घट रहा है और दल्द ही प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो जाएगी. वहीं, आपको बता दें, 3.50 करोड़ आबादी वाले केरल में 1 दिन में रोजाना 10,000 केस आ रहे हैं. इतना ही नहीं, 12 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र में 10,697 डेली पाए जा रहे हैं और कर्नाटक में दैनिक केसेस का आंकड़ा 9785 है. तमिलनाडु में भी 15000 केस एक दिन में आए हैं.

बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच अब तक 1671852 लोग संक्रमित हुए हैं.

चार साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने किया रिहा, अब पीड़िता कटघरे में, जानें क्या है मामला

UP कोरोना टेस्टिंग अपडेट
बता दें, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे मे 2.90 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें केवल 400 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर की संक्रमितों की पहचान की है. इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र दिल्ली जैसे कम आबादी वाले राज्यों से बेहद कम रही.

UP वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है. पिछले 12 दिनों में लगभग 46 लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है. बीते 24 घंटों में 18 से 44 आयु वर्ग के 2,35,683 लोगों सहित 4 लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन कवर लिया है. अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 29 लाख 35 हजार 815 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

 

WATCH LIVE TV

Trending news