'ट्रैक्टर चलाने से कुछ नहीं होगा, राहुल गांधी को हल चलाना चाहिए'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Advertisement

'ट्रैक्टर चलाने से कुछ नहीं होगा, राहुल गांधी को हल चलाना चाहिए'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

बसपा आजकर यूपी के सवर्ण वोटरों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है. इसपर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा का हाल 2017 से भी ज्यादा खराब होने वाला है....

'ट्रैक्टर चलाने से कुछ नहीं होगा, राहुल गांधी को हल चलाना चाहिए'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी: वाराणसी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा है. केपी मौर्य ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर जो पॉलिटिक्स शुरू हुई है उसमें न तो सपा को फायदा है, न बसपा को और न ही कांग्रेस को. तीनों मिलकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि ब्राह्मण बीजेपी के साथ है और बीजेपी के साथ ही रहेगा.

शरद पवार की NCP भी उतर सकती है UP विधानसभा चुनाव में, सपा के साथ गठबंधन का बनाया मन

"पहले ही साथ छोड़ चुका है ब्राह्मण"
बसपा आजकर यूपी के सवर्ण वोटरों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही है. इसपर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा का हाल 2017 से भी ज्यादा खराब होने वाला है. क्योंकि ब्राह्मण 2014, 2017, 2019 सभी चुनाव में पहले ही उनका साथ छोड़ चुका है. 

विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में अपनी जमीन फिर बना रहा रालोद, खतौली में शुरू किया भाईचारा सम्‍मेलन

"राहुल को हल चलाना चाहिए"
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचने वाली बात पर केशव प्रसादन ने बोला कि केवल ट्रैक्टर चलाने से कोई किसान नहीं बन जाता, न राहुल गांधी ट्रैक्टर पर बैठने से किसान कहलाए जाएंगे. अगर वह चाहते हैं लोग उन्हें किसान मानें तो हल चलाकर दिखाएं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news