UP Education News: शुरू हो रही ऑनलाइन क्लासेस, जानिए कब होंगी परीक्षाएं
Advertisement

UP Education News: शुरू हो रही ऑनलाइन क्लासेस, जानिए कब होंगी परीक्षाएं

एक बार फिर से पढ़ाई शुरू होनी वाली है. इसके अलावा परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा अपडेट है. आइए जानते हैं....

फाइल फोटो

लखनऊ:  शनिवार का दिन उत्तर प्रदेश की शिक्षा जगत के लिए काफी हलचल भरा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक की और लॉकडाउन बढ़ाने के फैसला लिया. लॉकडाउन भले ही बढ़ा दिया गया हो, लेकिन शैक्षणिक काम पर लगी रोक हटा ली गई है. एक बार फिर से पढ़ाई शुरू होनी वाली है. इसके अलावा परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा अपडेट है. आइए जानते हैं....

ऑनलाइन क्लासेस शुरू
कैबिनेट की बैठक में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस को शुरू करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, बेसिक शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे. क्लिक करके पढ़िए पूरी डिटेल

बिना परीक्षा दिए पास होंगे यूनिवर्सिटी के छात्र
वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा के संबंध में बड़ा फैसला लिया है. राज्य यूनिवर्सिटी के छात्र बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे. लेकिन इस काम को कैसे अंजाम दिया जाएगा, इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर

यूपी बोर्ड का शेड्यूल जल्द
इन सबके बीच यूपी बोर्ड के करीब 56 लाख छात्र परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. पहले पंचायत चुनाव और उसके बाद कोरोना वायरस के चलते परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर 

Trending news